कभी कर्ज़ में दबी थीं, आज न सिर्फ़ अपना व्यवसाय चलाती हैं बल्कि दोगुनी कमाई कर रही हैं हसरत बानो

Sanchita Pathak

कुछ 8 साल पहले की बात है. झारखंड की हसरत बानो की ज़िन्दगी दूभर थी. एक कर्ज़दार उसे रोज़ परेशान करता. हसरत ने कर्ज़दार से 10 हज़ार उधार लिए थे.  

Gaon Connection

New Indian Express से बात-चीत में हसरत ने बताया, 

मेरे पति मज़दूरी करते थे और हम कर्ज़दारों पर निर्भर थे. 

-हसरत बानो

गांव कनेक्शन से बात-चीत में हसरत ने बताया, 

महाजन और हमारे बीच में बहुत बड़ा फ़ासला था, हम उनके बराबर बैठ नहीं सकते थे. हर बात पर उनकी जी हजूरी करनी पड़ती थी. अगर घर पर आ जाएं तो मेहमानों की तरह खातिरदारी करनी पड़ती थी. उनके सामने न तो हंस सकते थे और न ही खुलकर बोल सकते थे. 

-हसरत बानो

New Indian Express

हसरत ने आगे बताया कि महाजन से कभी मुक्त हो पाएंगी ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था. 

New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, हसरत ने न सिर्फ़ महाजन के चंगुल से खुद को आज़ाद किया बल्कि आज वे अपना व्यवसाय चला रही हैं.  

पलामू ज़िले के एक गांव में रहने वाली हसरत की ज़िन्दगी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह ने बदल दी. हसरत ने 2013 में ये समूह जॉइन किया. अन्य महिलाओं के साथ मिलकर हसरत हर हफ़्ते 10 रुपये की बचत करतीं.  

हसरत ने 10 हज़ार का लोन उठाया और कर्ज़दार को वापस किए. इसके बाद उन्होंने 80 हज़ार का लोन उठाकर अपनी दुकान और आटा चक्की खोली. आज हसरत हर महीने 20 हज़ार की कमाई करती हैं.  

मुस्लिम परिवार में पैदा होने की वजह से मुझे अकेले घर से बाहर निकलने नहीं दिया जाता था. मैंने ख़ुद को आर्थिक तौर पर स्वावलंबित किया और अब मेरे ससुरालवाले मुझ पर कोई पाबंदी नहीं लगाते. 

-हसरत बानो

New Indian Express

हसरत बानो अकेली महिला नहीं हैं. ‘आजीविका मिशन’ की बदौलत, झारखंड की 30 लाख महिलाओं की ज़िन्दगी बदल गई है. महिलाएं अपनी सुविधानुसार कभी भी पैसे वापस कर सकती हैं.  

हसरत बानो की तरह ही पलामू की झारो कुंवर ने भी अपने परिवार को कर्ज़ मुक्त किया. झारो ने समूह से लोन लेकर बकरियां पालने का काम शुरू किया है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं