किसी फ़ोटोग्राफ़र की नहीं, बल्कि एक मां की नज़र ही इतनी ख़ूबसूरत फ़ोटो खींच सकती हैं

Akanksha Thapliyal

एक मां की नज़र में बच्चे सबसे ज़्यादा खूबसूरत होते हैं. और अगर कोई मां इस ख़ूबसूरती को कैमरे के लेंस में उतार ले तो? रोमानिया की रहने वाली Gina Buliga ने 2009 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. फ़ोटोग्राफ़ी उनका शौक तो था, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इस Hobby को वो आगे कैसे बढ़ाएंगी? उसी वक़्त उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बेटियां अगर उनके लिए सब कुछ हैं, अगर उनकी ज़िन्दगी उन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है, तो क्यों अपनी फ़ोटोग्राफ़ी की शुरुआत वो उन्हीं दोनों से करें.

फिर शुरुआत हुई ऐसी फ़ोटो सीरीज़ की, जिसे एक मां की निगाहें की कैद कर सकती हैं:

1. एक में मेरी जान बस्ती है, दूसरी में सांस.

2. उसे पता है कि मां देख रही है.

3. दोनों की शैतानियां भी खूबसूरत हैं.

4. धूप और उसके प्यारे हाथ.

5. उसके चेहरे की हंसी मेरी सबसे बड़ी दौलत है.

6. मेरी जान

7. कैमरे के लेंस में उसकी आंखें बैठ गयी हैं.

8. ऐसे लम्हें कैद करने के लिए ही होते हैं.

9. आपको यहां शरारत दिख रही है?

10. उसे धूप-छांव खेलना बहुत पसंद है.

11. मेरी दुनिया है, तुझमें कहीं.

12. म्हारी छोरी किसी मॉडल से कम है?

13. उसके पास ढेर सारे सवाल हैं.

14. इन्हें बारिश बहुत पसंद है.

15. वो कुछ सोच रही है.

16. परी

17. उसके लिए थोड़ी सितारों की बरसात करवा दी.

18. “मां, ये पोज़ कैसा है?”

19. वो कैमरे को नहीं, मुझे देख रही है.

20. उनके सवाल ख़त्म नहीं होते.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं