एक मां की नज़र में बच्चे सबसे ज़्यादा खूबसूरत होते हैं. और अगर कोई मां इस ख़ूबसूरती को कैमरे के लेंस में उतार ले तो? रोमानिया की रहने वाली Gina Buliga ने 2009 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी. फ़ोटोग्राफ़ी उनका शौक तो था, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि इस Hobby को वो आगे कैसे बढ़ाएंगी? उसी वक़्त उन्हें एहसास हुआ कि उनकी बेटियां अगर उनके लिए सब कुछ हैं, अगर उनकी ज़िन्दगी उन दोनों के इर्द-गिर्द घूमती है, तो क्यों अपनी फ़ोटोग्राफ़ी की शुरुआत वो उन्हीं दोनों से करें.
फिर शुरुआत हुई ऐसी फ़ोटो सीरीज़ की, जिसे एक मां की निगाहें की कैद कर सकती हैं: