दिन-रात, घर-ऑफ़िस, कभी भी-कहीं भी झपकी लेने वाले मेरी इन 13 बातों से इत्तेफ़ाक़ रखेंगे

Rashi Sharma

हर वक़्त सोती रहती हो, जब देखो बस सोना-सोना और सोना कुम्भकरण हो क्या… ऐसी कई बातें मुझको आये दिन सुनने को मिलती हैं. पर क्या करें भाई सोना और झपकी लेना दुनिया की सबसे प्यारी चीज़ जो है. नींद हमें सारी परेशानियों से दूर एक नई दुनिया में ले जाती है, जी हां सपनों की दुनिया, जहां न कोई परेशानी है न कोई चिंता. न कोई दुःख बस सिर्फ़ और सिर्फ़ हंसी और ख़ुशी. मुझको तो पता नहीं कहां से आते हैं वो लोग जिनको नींद से नफ़रत है, वो न तो ख़ुद सोते हैं और न ही किसी और को सोते हुए देख सकते हैं.

ख़ैर छोड़िये मेरे लिए तो एक हलकी सी झपकी भी बहुत मज़ेदार होती है. इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बातें लेकर आये हैं. अगर आपको अपनी नींद प्यारी है, तो आप मेरी इन बातों से रिलेट ज़रूर करेंगे.

1. आप सुबह के उस 5 मिनट के Snooze के महत्व को समझते हैं.

gfycat

2. कई बार ऐसा होता है कि केवल आपको ही नहीं, बल्कि आपके आस-पास मौजूद लोगों को भी पता चला जाता है कि आपको एक नींद की ज़रूरत है.

assets

3. अगर आप गहरी नींद में हैं और आपने अपने दोस्त का कॉल मिस कर दिया तो वो दोबारा आपको नहीं कॉल करेगा.

gfycat

4. परेशानी और टेंशन का सबसे अच्छा समाधान है सो जाना.

tenor

5. क्या आप उनमें से हैं जिनको बिस्तर पर लेटते ही नींद आ जाती है?

gfycat

6. सोफ़ा हो या काउच, आप कभी भी और कहीं भी सो सकते हैं.

giphy

7. कभी ऐसा भी हुआ होगा कि आप दोस्तों के साथ बैठे-बैठे सो गए और बातें मिस कर दीं.

lizbedor

8. किसी में भी इतना दम नहीं है कि आपको सोते हुए जगा दे.

hearstapps

9. वीकेंड पर आप ये सोच सोच कर खुश होते हैं कि आपको देर तक सोने को मिलेगा.

rebelcircus

10. कई बार आपने सपने में खुद को ही सोते हुए देखा होगा.

buzzfeed

11. आपकी नींद से बहुत लोग जलते भी होंगे, है न ऐसा?

tumblr

12. आप लगातार काम करते हैं, और जब थक जाते हैं तो सो जाते हैं.

giphy

13. आपके दोस्तों के घर पर पार्टी है पर आप वहां भी सोने के लिए एक कोना पकड़ लेते हैं.

esquirekorea

क्यों दोस्तों मज़ा आया न? अरे नींद होती ही है इतनी प्यारी चीज़.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं