समुद्र के बीचोंबीच स्थित भारत की वो ऐतिहासिक जेल, जिसमें क़ैद है केवल एक क़ैदी

Maahi

भारत में वैसे तो कई ऐतिहासिक जेल हैं, लेकिन एक ऐसी जेल भी है जो करीब 472 साल पुरानी है. इस जेल की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें सिर्फ़ एक क़ैदी रहता है. ये जेल आम जेल की तरह नहीं, बल्कि किसी ऐतिहासिक किले की तरह है जो समंदर के बीच में स्थित है.

videoblocks

जेल कम ऐतिहासिक किला ज़्यादा लगता है  

videoblocks

ये जेल भारत के केंद्र शासित प्रदेश दीव में स्थित है. इसे दीव फ़ोर्ट जेल भी कहा जाता है जो अपनी भव्यता के लिए पर्यटकों के आकर्षण का मुख़्य केंद्र है. ये जेल किसी जमाने में पुर्तगाली कॉलोनी के अंतर्गत आती थी. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग लंबे समय से इस जेल को टूरिस्‍ट डेस्‍ट‍िनेशन बनाने की कवायद में जुटा हुआ है. साल 2013 में इस जेल को बंद करने की घोषणा की गई थी.

tripadvisor

कौन है इस जेल का एकमात्र क़ैदी? 

amarujala

इस किले नुमा जेल में 30 साल का दीपक कांजी पत्नी की हत्या के आरोप में सजा काट रहा है. जिसे साल 2017 में पत्नी को जहर देकर मारने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था. दीपक यहां ज़्यादा दिन तक नहीं रहने वाला. अगले ट्रायल के बाद उसे भी किसी दूसरी जेल में शिफ़्ट कर दिया जाएगा. क्योंकि सरकार को इसके लिए काफ़ी पैसा खर्च करना पड़ रहा है.

videoblocks

इस जेल में एकमात्र कैदी होने के कारण दीपक कांजी की सुरक्षा में 5 सिपाही और 1 जेलर की तैनाती की गई है. ये सभी कर्मचारी शिफ़्ट में ड्यूटी करते हैं. इसका मतलब ये कि एक समय में इस जेल में दो या तीन लोग ही रहते हैं. कुछ साल पहले तक इस जेल में कुल 7 कैदी बंद थे, जिनमें से 2 महिलाएं भी थीं. इनमें से 4 क़ैदियों को गुजरात की अमरेली जेल में शिफ़्ट कर दिया गया, जबकि 2 क़ैदियों की सजा पूरी हो गई. अब दीपक कांजी ही एकमात्र क़ैदी बचे हुए हैं.

ixigo.com

रेस्‍टोरेंट का खाना खाता है दीपक  

amarujala

दीपक की इस जेल में ख़ूब ख़ातिरदारी भी होती है. एकमात्र क़ैदी होने के चलते उसके लिए खाना पास के एक रेस्टोरेंट से मंगाया जाता है. जेल में दीपक को दूरदर्शन और दूसरे आध्यात्मिक चैनल देखने की अनुमति भी है. साथ ही उसे गुजराती अख़बार और मैगज़ीन्स भी दी जाती हैं. इसके अलावा शाम 4 बजे से 6 बजे तक के बीच वो दो सिपाहियों के साथ खुली हवा में टहल भी सकता है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं