तेज़ आंखें बहुतों की होती हैं, समझदार आंखें हैं, तो ज़रा ये बताना कि इस फ़ोटो में कितने Circle हैं?

Akanksha Thapliyal

Illusion, जिसे हम हिंदी में भ्रम कहते हैं. इन्हें एक ख़ास तरह से बनाया जाता है. लाइट, पैटर्न, डिज़ाइन का इस्तेमाल कर के ऐसी इमेज बनायी जाती है, जिससे आंखों को कुछ और दिखता है और दिमाग़ कुछ और Process करता है.

Coffer Illusion भी इसी तरह का एक भ्रम है, जिसमें एक Pattern के अन्दर एक Circular Pattern दिखता है. Coffer, Architecture की भाषा का शब्द है. Coffer Illusion की एक ऐसी ही मज़ेदार भ्रमित करने वाले Image आजकल सभी को पागल बना रही है.

इस Illusion में बनी हुई चीज़ कुछ लोग देख पाते हैं और कुछ नहीं.

आपको इस ऑप्टिकल Illusion में क्या दिखा?

क्या आपको इसमें 16 Circles भी दिखे?

बहुत लोगों को नहीं दिखे होंगे.

अभी भी नहीं दिखे?

इस तस्वीर में पूरे 16 Circles हैं. 4 की Row में 4 Circles. जो Box आपको दिखा रहा होगा, उसके बीच की सीधी लाइन मिल कर Circle बना रही हैं. इन Circles के अंदर Lines हैं.

अब दिखे? पूरे 16? फिर थैंक यू तो बोल दो! 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं