आंखे जो देखती हैं, वो हर बार सच नहीं होता. कई बार हम जो देख रहे होते हैं, वो पूरी तरह से गलत होता है. अगर विश्वास नहीं होता नीचे एक तस्वीर है, जिसे देख कर आपको लगेगा कि उस तस्वीर के सारे दिल धड़क रहे हैं. कितनी भी कोशिश कर के देख लें, तस्वीर आपको हिलती हुई ही दिखेगी.
लेकिन इस तस्वीर में कुछ भी नहीं हिल रहा. दरअसल हमारी आंखें धोखा खा रही हैं. ये किसी बीमारी का संकेत नहीं है. अगर अभी भी आपको विश्वास नहीं हुआ, तो एक तस्वीर और देखिए. इसमें भी आपको कुछ पहली तस्वीर जैसा ही लगेगा.
Image Source: acidcow