‘क्वीन ऑफ़ गन्स’ के नाम से मशहूर ओरिन जूली किसी फ़िल्म की हीरोइन नहीं, बल्कि इज़रायल की पूर्व सैनिक हैं. ओरिन दिखने में जितनी ख़ूबसूरत हैं, हथियार चलाने में उतनी ही माहिर भी हैं.
ओरिन के बारे में कहा जाता है कि उन्हें हथियारों से बेहद प्रेम है और वो दुनिया की एक से बढ़कर एक, हाईटेक बंदूकें चला चुकी हैं. ये आप उनकी तस्वीरों में भी देख सकते हैं. बेहद ख़ूबसूरत होने के बावजूद आप ओरिन को उनकी अधिकतर तस्वीरों में दुनिया के हाईटेक हत्यारों के साथ देखेंगे.
कौन हैं ओरिन जूली?
25 साल की ओरिन जूली साल 2012 में ‘इजरायल डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़’ में भर्ती हुई थी. साल 2013 में ओरिन को इज़राइल की सेना ने सैन्य अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का मौका दिया. ओरिन ने 3 साल तक इज़रायल की सेना में कॉम्बैट सोल्जर के तौर पर काम किया. इस दौरान वो कई प्रमुख सैन्य अभियानों में भी शामिल रही.
हथियार डीलर्स ने दिया माडलिंग का ऑफ़र
सेना में रहने के दौरान ही ओरिन अकसर सैन्य ड्रेस में हथियारों के साथ तस्वीरें खिंचाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया करती थी, इसलिए वो रातोंरात मशहूर हो गयीं. इसी दौरान इज़रायल में हथियारों के सबसे बड़े डीलर्स ने उन्हें मॉडलिंग का ऑफ़र दिया. इसके बाद उन्होंने इज़राइल सेना छोड़ इसके लिए हामी भर दी. ओरिन पिछले 4 सालों से एक हथियार बनाने वाली कंपनी के लिए मॉडलिंग कर रही हैं.
हथियारों से है बेहद प्रेम
दुनिया की शायद ही कोई ऐसी बंदूक होगी, जिसे ओरिन ने इस्तेमाल न किया हो. हाल ही में ओरिन अमेरिका के आर्म्स लॉ की तारीफ़ करने को लेकर सुर्ख़ियों में आई थी. उन्हें अमेरिकी आर्म्स लॉ दुनिया में सबसे बेहतरीन लगता है. वो चाहती हैं कि इज़रायल में भी ऐसा ही कानून होना चाहिए, क्योंकि इज़रायल में हथियार रखने की अनुमति नहीं है.
एक इंटरव्यू में ओरिन जूली ने कहा था कि उन्हें हथियार बेहद पसंद हैं. मैं जब हथियार हाथ में पकड़ती हूं तो ख़ुद को बेहद शक्तिशाली महसूस करती हूं.