Pets के बाद अब लोग बना रहे हैं Sex Dolls का सोशल मीडिया अकाउंट. लोग सच में बहुत खाली हैं भाई!

Sanchita Pathak

लड़कियों की नकली प्रोफ़ाइल के बारे में तो आपने भी सुना ही होगा. हो सकता है आपको भी किसी ने लड़की बनकर बेवकूफ़ बनाया हो. पर अगर हम कहें कि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी Sex Dolls का भी सोशल मीडिया अकाउंट बना रखा है तो? आप या तो हमें पागल समझेंगे या फिर उन्हें.

पर हमारा दिमाग़ अभी ठिकाने पर ही है और इन Sex Dolls की लक्ज़री देखकर आपका दिमाग़ ठिकाने पर नहीं रहेगा.

Sex Doll रखने का चलन विदेशों में काफ़ी ज़्यादा है. ये एक तरह का Sex Toy है, जो किसी Sexual Partner की तरह ही दिखती है. Sex Dolls की क़़ीमत 2000 पाउंड या उससे अधिक भी हो सकती है. अब इतने पैसे खर्च करने का कुछ तो इस्तेमाल करना होगा ना? शायद इसलिये कुछ Sex Dolls के मालिकों ने इनके ट्विटर अकाउंट्स बना दिए.

ऐसे पुरुषों के अकेलेपन का अंदाज़ा आप लगा सकते हैं कि पहले तो इन्हें Sex Doll खरीदनी पड़ी और इन्हें और ज़्यादा Realistic बनाने के लिए इन Dolls के मालिकों ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट भी बना दिए.

Twitter पर इन Sex Dolls की जो तस्वीरें हैं, उनसे इनकी लक्ज़री लाइफ का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. किसी के हाथ में iPad है, तो कोई Cigar के साथ नज़र आ रही है. इनके पोज़ देखकर ये कहना मुश्किल है कि ये असली लड़कियां हैं या Dolls.

Erena Ichinose नाम की Doll के तो 242 Followers हैं, इतने तो बहुत से Real Humans के भी नहीं होते हैं.

इन Dolls के सोशल मीडिया अकाउंट को चलाने वाले लोग अकसर ट्वीट भी करते रहते हैं. एक ने ट्वीट कर के लिखा कि उसे Neymar पर Crush है.

इनकी लक्ज़री लाइफ़ देखकर आपको जलन तो हो ही रही होगी. अब महंगे Dolls की लाइफ़ तो ऐसी ही होगी ना?

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं