20 वर्षीय Pageant Winner मॉडल ने 98 Percentile के साथ हासिल की IIM में सीट

Komal

20 वर्षीय Pageant Winner और मॉडल आकांक्षा ने साबित कर दिया है कि अगर इंसान कुछ करने की ठान ले, तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है. किसने सोचा होगा कि एक मॉडल भी IIM जैसे उच्च संसथान में 98 Percentile के साथ सीट हासिल कर सकती है, लेकिन आकांक्षा ने ये कर दिखाया.

Beauty International India 2016 की प्रतियोगिता जीतने वाली आकांक्षा अपने मॉडलिंग करियर में भी ऊंचाइयों को छू रही हैं, लेकिन उनकी इच्छा मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी नाम कमाने की है. प्रतिष्ठित श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में स्नातक कर चुकी आकांक्षा हमेशा से IIM अहमदाबाद जाना चाहती थी. ये वो तब से चाहती थी, जब वो मॉडल भी नहीं बनी थी.

आकांक्षा बहुत मेहनती है और एक मुक़ाम हासिल कर लेने के बाद रुक जाने वालों में से नहीं है. आकांक्षा ने मॉडलिंग में आने का सोचा नहीं था, उन्होंने यूं ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले लिया था. इसके बावजूद, न सिर्फ उन्होंने ये प्रतियोगिता जीती, बल्कि एक सफ़ल मॉडल के तौर पर काम भी किया. उन्होंने सेकंड इयर से ही इसके लिए कोचिंग जॉइन कर ली थी. मॉडलिंग और CAT जैसी परीक्षा की तैयारी एक साथ करना यकीनन आसान नहीं था, लेकिन आकांक्षा ने हिम्मत नहीं हारी.

आकांक्षा अब भी मॉडलिंग नहीं छोड़ना चाहती हैं. अब ये भी उनका पैशन बन चुका है. वो कहती हैं कि मॉडलिंग उन्हें फ़िट रखने में मदद करती है. आकांक्षा सलमान खान, सनी लियॉन, रणदीप हूडा और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों के साथ रैंप वॉक कर चुकी हैं.

हम इस सफ़लता के लिए उन्हें बधाई देते हैं और आशा करते हैं कि वो भविष्य में और बुलंदियों को छुएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं