पाकिस्तान की इस मेकअप आर्टिस्ट ने अपने सबसे पहले Makeover के लिए जानते हैं किसे चुना? अपनी Maid को

Akanksha Thapliyal

अच्छाई की सबसे अच्छी बात ये होती है कि वो सिर्फ़ किसी अपने के लिए नहीं होती. वो किसी के लिए भी हो सकती है. कराची की रहने वाली Zillehuma Maq Saad ने अपने यहां काम करने वाली Maid का मेकओवर कर और ऐसा ही अच्छाई का काम किया है. Zillehuma एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी यहां काम करने वाली सायमा ने अपने शादी के लिए उनसे मेकअप करने को कहा था.

किसी की शादी में मेकअप कर देना कितना अच्छाई का काम हो सकता है?

Zillehuma को जज करने से पहले ये जान लेना कि पाकिस्तान में रसूखदार परिवारों की महिलाओं को उनसे काम स्टेटस की औरतों से ज़्यादा मतलब न रखने की सलाह दी जाती है. और सायमा तो Zillehuma की मेड थी.

Zilleuma ने मेकअप के लिए अपनी क्लाइंट के तौर पर सायमा को चुना. सायमा की शादी होने वाली थी और Zilleuma के लिए सायमा का मेकअप करने का इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था .

सायमा के ख़ास दिन को Zilleuma ने और ख़ास बना दिया.

अच्छाई की एक अच्छी बात और है, ये जगह-जगह पहुंच जाती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं