हमारे नेता अपने बड़बोलेपन, झन्नाटेदार भाषण और कभी-कभी एकदम गिरी हुई पॉलिटिक्स की वजह से चर्चा में रहते हैं.
जो अक्सर चर्चा से दूर रहता है वो है उनका घर-परिवार और नीजी जीवन. कुछ नेताओं की पत्नी इतनी ज़्यादा ख़ूबसूरत हैं कि वो चाहें तो बॉलीवुड इंडस्ट्री उन्हें रोल दे दें!
कुछ नेता और उनके पार्टनर-
1. सचिन पायलट और सारा अबदुल्लाह
2. अखिलेश यादव और डिंपल यादव
3. देवेंद्र फडणवीस और अम्रुता फडणवीस
4. ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रियदर्शनी राजे सिंधिया