आंध्र प्रदेश का ये शख़्स अपनी पेंशन से रोज़ाना 100 भिखारियों का पेट भर रहा है

J P Gupta

कोरोना वायरस महामारी के चलते जब देश में लॉकडाउन था तब, बहुत से लोगों ने आगे बढ़कर ग़रीब और बेसहारा लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया. लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई इनमें से अधिकतर लोगों ने उन्हें खाना मुहैया कराना छोड़ दिया. ऐसे में इन लोगों के सामने भूखे पेट सोने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा. ऐसे लोगों की मदद करने को आगे आए हैं एक रिटायर्ड इंजीनियर. वो अपनी पेंशन के पैसों से आंध्र प्रदेश के भिखारियों को खाना खिला रहे हैं.

ये नेक काम आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम ज़िले में रहने वाले सी.वी.एन मूर्ति जी एक ट्रस्ट के साथ मिलकर कर रहे हैं. वो एक रिटायर्ड इंजीनियर हैं. मूर्ति जी क़रीब 2 साल से इलाके के ग़रीब लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे थे.

newindianexpress

लॉकडाउन में भी उन्होंने सैंकड़ों भिखारियों तक खाना पहुंचाया. लेकिन जब लॉकडाउन को धीरे-धीरे ख़त्म करना शुरू किया गया तो अधिकांश लोगों ने भिखारियों तक खाना पहुंचाना बंद कर दिया. तब ज़िले की Indian Red Cross Society (IRCS)के लोगों ने मूर्ती जी से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि मंदिरों के बाहर बैठने वाले अधिकतर भिखारियों और कुष्ठ रोगियों को अब खाना नहीं मिल रहा है. उन्हें मिलने वाली मदद तक़रीबन बंद हो गई है.

outlookindia

मूर्ति जी तुरंत अपनी पेंशन से 50 हज़ार रुपये उन्हें दान कर उनकी मदद करने को तैयार हो गए. इन पैसों की मदद से रोज़ाना लगभग 100 लोगों का पेट भरा जा रहा है. इस खाने को ट्रस्ट और ज़िले की रेड क्रॉस सोसाइटी के लोग भिखारियों और कुष्ठ रोगियों तक पहुंचा रहे हैं.

deccanherald

हर महीने इसमें क़रीब 65 हज़ार रुपये ख़र्च होते हैं. इसमें से 50 हज़ार रुपये मूर्ति जी और बाकी के दूसरे दान कर्ताओं से आता है. IRCS के चेयरमैन पी. जगन मोहन राव ने बताया कि ये खाना इलाके के एक मंदिर में बनाया जाता है. इसके बाद इसे ज़रूरतमंदों में बांटा जाता है. उन्होंने बताया कि मूर्ति जी ने उनके साथ मिलकर लॉकडाउन में भी भिखारियों तक खाना पहुंचाने का काम किया था. अब भी वो उनकी मदद कर रहे हैं. वो भी अपनी पेंशन के रुपयों से जो उनके बुढ़ापे का सहारा है.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं