Girlfriend की एक परफ़ेक्ट फ़ोटो के लिए Boyfriend क्या-क्या करते हैं, इसका जवाब हैं ये 35 फ़ोटोज़

Maahi

सोशल मीडिया का दौर है ऐसे में आपका इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक अकाउंट बिना तस्वीरों के कैसे रह सकता है. अधिकतर लड़कियां जहां कहीं भी अच्छी जगह देखती हैं, अपने बॉयफ़्रेंड या हसबैंड को फ़ोटोग्राफ़र बना देती हैं. बॉयफ़्रेंड भी हर एंगल से फ़ोटो खींचने में मशगूल रहहो जाते हैं. इंस्टाग्राम हो या फ़ेसबुक लड़कियों की ये तस्वीरें क्लिक होने के साथ ही शेयर भी हो जाती हैं. जब तक इन तस्वीरों पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स नहीं आते तब तक उनको चैन नहीं पड़ता.

एक बॉयफ़्रेंड या हसबैंड को अपनी गर्लफ़्रेंड या वाइफ़ की एक अच्छी तस्वीर खींचने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है ये सिर्फ़ वो ही समझ सकते हैं. एक ऑस्ट्रेलियन फ़ोटोग्राफ़र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐसे ही पतियों और बॉयफ़्रेंड की कुछ ऐसी ही मज़ेदार तस्वीरों को शेयर किया है, जो आपको हंसने पर मज़बूर कर देंगी. इस पेज को अब तक 1 लाख 37 हज़ार लोग फ़ॉलो कर चुके हैं.

1- बेबी थोड़ा चेहरा सामने रखो, हाथ सीधा करो, बस-बस परफ़ैक्ट.

2- भाई साहब तो फ़ोटोग्राफ़र निकले, लेकिन मैडम का स्टाइल ज़बरदस्त है.

3- गर्लफ़्रेंड की एक अच्छी फ़ोटो क्लिक करने के लिए क्या-क्या नहीं करना पड़ता.

4- इन जनाब को ट्रैफ़िक की भी फ़िक्र नहीं है.

5- बच्चा भी बोल रहा होगा कि कहां फंस गया यार.

6- भले ही पानी में डूब क्यों न जाएं, लेकिन गर्लफ़्रेंड की फ़ोटो परफ़ेक्ट होनी चाहिए.

7- अबे फ़ोन तो ऑन कर लेता.

8- एक अच्छी फ़ोटो के लिए तो मैं बॉयफ़्रेंड की जान भी ख़तरे में डाल सकती हूं.

9- मोहतरमा थोड़ा ऊपर भी देख लो, इतनी मेहनत किया हूं.

10- अरे सो गए क्या? मैं तबसे खड़ी हूं.

11- मैं ही क्लिक कर देती हूं, इस बन्दे से तो कुछ होने से रहा.

12- समंदर किनारे पेड़ नहीं थे, लेकिन जनाब का आईडिया ज़बरदस्त है.

13- चार-चार गर्लफ़्रेंड रखोगे, तो यही सब करना पड़ेगा.

14- तुम्हारी अच्छी फ़ोटो क्लिक करने के लिए तो मैं नागिन डांस भी कर सकता हूं.

15- जान जाये तो जाये, फ़ोटो तो ख़ींचकर ही रहूंगा.

16- अरे बस कर मैं यहां डूब रहा हूं, तुझे फ़ोटो की पड़ी है.

17- कौन किसकी फ़ोटो ले रहा है, आप ही बताओ.

18- अगर घोड़ा बिदक गया, तो मुंह पर ही लात मरेगा.

19- फ़ोटो के चक्कर में जान ख़तरे में डालने से भी बाज़ नहीं आते.

20- जब चार-चार गर्लफ़्रेंड हों, तो एक साथ फ़ोटो खींचना ही बेहतर है.

21- मुझे बस फ़ोटो खींचने से मतलब है.

22- ऐसा ही क्रिएटिव बॉयफ़्रेंड सबको मिले.

23- अरे जल्दी खींच टांग टूट जाएगी मेरी.

24- वाह! क्या जगह मिली है फ़ोटो खींचने के लिए.

25- जल्दी खींचो मुझसे ऐसे खड़ा नहीं हुआ जा रहा.

26- गर्लफ़्रेंड इतनी हॉट हो, तो किसका मन नहीं करेगा फ़ोटो खींचने का.

27- भाई साहब की हाइट कम थी, इसलिए ऐसा करना पड़ा.

28- ये हैं स्पाइडर वूमेन.

29- तू बस पोज़ मारते रह, हम कैमरा ऑन ही नहीं करेंगे.

30- ये है परफ़ेक्ट योगा पोज़.

31- फ़ोटो भी मैं ही खींचूं और सारा सामान भी मैं ही पकडूं?

32- वाह क्या पोज़ मारा है, एक और हो जाये.

33- अच्छी फ़ोटो के लिए इतनी मेहनत तो करनी ही पड़ती है.

34- चेहरा भी दिखा दो मोहतरमा अच्छी फ़ोटो के लिए.

35- समंदर में जाने से पहले एक मस्त पोज़ हो जाये.

तो दोस्तों कैसी लगी आपको हमारी ये कोशिश? अगर आपके पास भी हैं कुछ ऐसे ही फ़नी आईडियाज़ तो हमारे साथ शेयर करे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं