ज़बरदस्त ठंड की वजह से जमी हुई नायग्रा फ़ॉल्स की फ़ोटोज़ किसी सपने सी लग रही हैं

J P Gupta

अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर स्थित है दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत झरनों मे से एक नायग्रा फ़ॉल्स. इन दिनों वहां जमकर बर्फ़बारी हो रही है और इसके चलते ये झरना भी तकरीबन जम सा गया है. इस कड़ाके की ठंड में भी जमे हुए झरने को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आ रहे हैं, इसका सुबूत है उनके सोशल मीडिया अकाउंट. यहां फ़्रोज़न नायग्रा फ़ॉल्स की तस्वीरों की बाढ़ सी आई हुई है.

सोशल मीडिया पर हर कोई इस Breathtaking View को अपने-अपने अंदाज़ में बयां कर रहा है. आप भी देखिए-

इन्हें ये नज़ारा डिज़नी मूवी (वंडरलैंड) जैसा लग रहा है.

टूरिस्ट इस अद्भुत नज़ारे को तस्वीरों में कैद कर रहे हैं.

ऐसा लग रहा है जैसे स्नो(बर्फ़) आपको अपने पास बुला रही है.

कुछ लोगों को ये गेम ऑफ़ थ्रोन्स की दीवारों जैसा लग रहा है.

कुछ टूरिस्ट तो इससे प्रेरित होकर कविताएं भी लिख रहे हैं.

वहीं कुछ लोग इसकी ख़ूबसूरती बयां नहीं कर पा रहे हैं.

इसी बीच इंद्रधनुष के भी दर्शन हुए.

इस झरने की रेलिंग पर भी बर्फ़ की चादर सी बिछ गई है.

ये लैम्प पोस्ट बर्फ़ से ढकने के बाद भी अपना काम कर रहा है.

नायग्रा फ़ॉल्स जाने का मन करने लगा न? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं