अमेरिका और कनाडा के बॉर्डर पर स्थित है दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत झरनों मे से एक नायग्रा फ़ॉल्स. इन दिनों वहां जमकर बर्फ़बारी हो रही है और इसके चलते ये झरना भी तकरीबन जम सा गया है. इस कड़ाके की ठंड में भी जमे हुए झरने को देखने दूर-दूर से टूरिस्ट आ रहे हैं, इसका सुबूत है उनके सोशल मीडिया अकाउंट. यहां फ़्रोज़न नायग्रा फ़ॉल्स की तस्वीरों की बाढ़ सी आई हुई है.
सोशल मीडिया पर हर कोई इस Breathtaking View को अपने-अपने अंदाज़ में बयां कर रहा है. आप भी देखिए-
इन्हें ये नज़ारा डिज़नी मूवी (वंडरलैंड) जैसा लग रहा है.
टूरिस्ट इस अद्भुत नज़ारे को तस्वीरों में कैद कर रहे हैं.
ऐसा लग रहा है जैसे स्नो(बर्फ़) आपको अपने पास बुला रही है.
कुछ लोगों को ये गेम ऑफ़ थ्रोन्स की दीवारों जैसा लग रहा है.
कुछ टूरिस्ट तो इससे प्रेरित होकर कविताएं भी लिख रहे हैं.
वहीं कुछ लोग इसकी ख़ूबसूरती बयां नहीं कर पा रहे हैं.
इसी बीच इंद्रधनुष के भी दर्शन हुए.
इस झरने की रेलिंग पर भी बर्फ़ की चादर सी बिछ गई है.
ये लैम्प पोस्ट बर्फ़ से ढकने के बाद भी अपना काम कर रहा है.
नायग्रा फ़ॉल्स जाने का मन करने लगा न?