लोग नदी में प्लास्टिक कचरा न फेंकें इसलिए सुबह से लेकर रात तक नदी किनारे खड़ा रहता है ये शख़्स

Maahi

सैकड़ों साल पहले देश की नदियां ही लोगों की प्यास बुझाने का काम किया करती थीं, लेकिन आज देश में नदियों की हालत कैसी है ये हर कोई जनता है. आज देश की नदियां इस क़दर गंदी हो चुकी हैं कि इसके पास से गुज़रने पर हमें बदबू के मारे मुंह ढकना पड़ता है. ये हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों की ही देन है.  

लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी लोग नदियों को गंदा कर रहे हैं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पिछले कई सालों से नदियों की सफ़ाई को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इन्हीं में से एक नासिक के रहने वाले चंद्र किशोर पाटिल भी हैं.  

hindustantimes

नासिक के इंदिरानगर निवासी चंद्र किशोर पाटिल ने ‘गोदावरी नदी’ को साफ़ रखने का बीड़ा उठाया है. किशोर पिछले कई सालों से अपने इलाक़े की इस नदी को साफ़ सुथरा बनाए रखने के काम में जुटे हुए हैं. किशोर इस नदी को साफ़ रखने के लिए हर रोज सुबह 11 बजे से लेकर रात 9 बजे तक मुख्य सड़क के एक पुल पर खड़े हो जाते हैं, ताकि लोगों को नदी में कूड़ा-कचरा फेंकने से रोका जा सके. 

IFS अधिकारी श्वेता बोद्दु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चंद्र किशोर पाटिल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने हाथ में सीटी लिए इस युवक को पूरा दिन सड़क किनारे दशहरा के मौके पर प्लास्टिक की थैलियों में गंदगी भरकर नासिक की गोदावरी नदी में फ़ेंकने फेंकने वालों को रोकते हुए देखा. मिस्टर पाटिल को हमारा सलाम! 

बता दें कि चंद्र किशोर पाटिल न सिर्फ़ लोगों को नासिक की गोदावरी नदी में कचरा फ़ेंकने से रोकने का काम कर रहे हैं, बल्कि वो लोगों से कूड़े की थैलियां लेकर उन्हें सड़क किनारे एकत्र कर लेते हैं, जिसे बाद में नगर पालिका के लोग इकट्ठा कर डम्प यार्ड में ले जाते हैं. इस दौरान वो लोगों को जागरूक भी करते हैं.  

जागरूकता के लिए लोगों को पिलाते हैं गंदा पानी 

किशोर सुबह से ही नदी के किनारे सीटी लेकर खड़े हो जाते हैं. इस दौरान वो लोगों को नदी में कचरा फ़ेंकने से रोकते हैं. इस दौरान कई लोग ऐसे भी होते हैं जो उनके साथ ग़लत व्यवहार करते हैं. ऐसे लोगों से निपटने के लिए किशोर के पास नदी के गंदे पानी से भरी बोतलें होती हैं और वो लोगों से एक घूंट पीने को कहते हैं. जब लोग ऐसा करने से मना कर देते हैं, तो वो लोगों नदी में गंदगी न फ़ैलाने को लेकर जागरूक करते हैं. 

hindustantimes

Hindustan Times से बातचीत में किशोर कहते हैं कि, मैं गोदावरी नदी के क़रीब ही बसी एक सोसाइटी में रहते हैं. त्योहारों के सीज़न में लोगों द्वारा नदी में अत्यधिक मात्रा में कूड़ा फेंकने से पानी बेहद गंदा हो जाता है. कचरे की बदबू से वातावरण भी बेहद ख़राब हो जाता है. मैं पिछले 5 साल से लोगों को नदी में कचरा फ़ेंकने से रोकने का प्रयास कर रहा हूं. मैं इसे तब तक जारी रखूंगा जब तक मेरी तबियत मेरा साथ देती है’.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं