एक गुप्त सेक्स आइलैंड जहां लोग तब जाते हैं, जब वो अपने पार्टनर को चीट करना चाहते हैं

Ishan

हमें हमेशा से सिखाया गया है कि ‘जिससे प्यार करते हैं, उसे कभी धोखा नहीं देते’. लेकिन ज़माना बदल रहा है. आज-कल छोटी-छोटी बातों पर रिलेशनशिप ख़त्म हो जाते हैं. तलाक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बेवफ़ाई जैसे फैशन बन गयी है. मनुष्य की इस बदलती प्रवृत्ति का फ़ायदा उठाने के लिए अब कुछ लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं.

Source: MarkManson

Illicit Encounters  नाम की एक वेबसाइट है. ये उन शादीशुदा लोगों को एक गुप्त आइलैंड पर भेजती है जो अपने पार्टनर को चीट करना चाहते हैं. ये वेबसाइट आपकी पहचान पूरी तरह से सीक्रेट रखती है.

DailyRecord

इस वेबसाइट ने खुलासा किया है कि वो जल्द ही एक आइलैंड खरीदने वाले हैं, जो इंग्लैंड के साउथ कोस्ट से 100 मील दूर होगा. इस आइलैंड पर फैंसी घर, बैडरूम, डाइनिंग और जकूज़ी भी होगा! हां भाई, चीटिंग के लिए जकूज़ी तो ज़रूरी है.

Shutterstock

और तो और, जो लोग इस आइलैंड पर जाने के इच्छुक हैं, उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर ले जाया जायेगा, जिससे इस द्वीप की लोकेशन हमेशा ही गुप्त रहे. साथ ही उन्हें एक गैर-प्रकटीकरण एग्रीमेंट साइन करना होगा जिससे इस आइलैंड पर होने वाली सारी गतिविधियां गुप्त रहें. हेलीकॉप्टर से भी इस आइलैंड पर इसलिए ले जाया जाता है जिससे कि किसी को शक न हो.

BlaineHarrington

Illicit Encounter के प्रवक्ता का कहना है कि ‘जो भी इस आइलैंड पर होगा, वो इस आइलैंड तक ही रहेगा’.

Feature Image Source: GettyImages

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका