Perfection के साथ किया गया हर काम होता है बहुत खूबसूरत, बताती हैं ये 13 तस्वीरें

Nagesh

नया साल आते ही कई लोगों ने नए संकल्प लिए होंगे. ऑफिस में काम करने वाले और घर को गंदा रखने वाले लोगों ने ऐसा सोचा होगा कि अपने काम को सही और बिलकुल संयोजित तरीके से करेंगे. हम से कई ऐसे भी होंगे, जिनके लिए ये संकल्प महज एक दिन का खेल था, एक दिन सब सही से रखा फिर अगले दिन से वही हाल. बर्तन बेडरूम से मिलते हैं और मोबाइल का चार्जर किचन में. फिर भी अगर सोशल मीडिया पर विश्वास करें, तो कुछ लोगों ने इस प्रण को बहुत गंभीरता से लिया है और उनकी पोस्ट की हुई तस्वीरों को देख कर लगता है कि वो बेहतरीन काम कर रहे हैं.

आइये आपको भी दिखाते हैं लोगों द्वारा नियमबद्ध तरीके से किया गया अपना काम और बिलकुल खूबसूरती से सजाया गया उनका घर.

1. इतने खूबसूरत तरीके से काम दिया जाए तो कौन इनकार कर सकता है?

2. ये फ़ोल्डर्स इतनी खूबसूरती से रखे गये हैं कि इन्हें हटाने में पाप लगेगा!

3. इस तरीके से इस ज़्यादा काम भी दिया जाये, तो कोई भी हंसते-हंसते कर देगा.

4. काश मैं अपने शेल्फ को इस तरीके से रख पाता.

5. हर चीज़ एकदम बैलेंसड लग रही है.

6. इसको बनाने वाले को प्लानरों का ब्रांड एम्बेसडर घोषित कर देना चाहिए.

7. इस ऑफिस को देख कर कभी वर्क प्रेशर नहीं बढ़ेगा.

8. कोई भी फाइल बोलो, सेकंड्स में खोज के देता हूं. 

9. हर सामान रंग के हिसाब से रखा गया है. 

10. सफाई के साथ ही साथ शानदार रख-रखाव. 

11. ये काम किसी औरत का ही हो सकता है.

12. इसको कहते हैं खूबसूरती से काम करना.

13. सफाई के साथ ही साथ शानदार रख-रखाव.

अगर आप भी अपने घर को ऐसे ही सजा कर सुनियोजित तरीके से रखते हैं तो कमेंट-बॉक्स में हमें भेजिए उसकी एक तस्वीर. इस आर्टिकल को शेयर कर सबको ये खूबसूरत तस्वीरें दिखाएं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं