दुनिया में किसी जानवर और इंसान के बीच का सबसे प्यारा रिश्ता एक डॉग और उसके मालिक का होता है. एक डॉग अपने मालिक के प्रति जितना वफ़ादार होता है उतना कोई दूसरा जानवर नहीं. इसलिए शायद ज्यादातर लोग अपने घरों में डॉग पालना पसंद करते हैं और उनको अपने परिवार के सदस्य की तरह ही रखते हैं. इसके पीछे एक कारण और भी है कि डॉग किसी बहादुर सिपाही की तरह ही घर की रक्षा भी करता है. अगर घर में छोटे बच्चे हैं और डॉग भी तब तो दोनों की दोस्ती देखते ही बनती है. बच्चों और डॉग्स के बीच का रिश्ता बहुत ही बहुत ही प्यारा होता है.
“Little Kids and Their Big Dogs” फोटोग्राफ़ी का दिल को छूनेवाला एक प्रोजेक्ट है, जिसे Andy Seliverstoff ने पूरा किया है. इस प्रोजेक्ट में उन्होंने छोटे बच्चों और उनके बड़े-बड़े क्यूट डॉग्स के प्यार भरे और कभी न टूटने वाले रिश्ते को फ़ोटोग्राफ़ी के माध्यम से बख़ूबी दिखाया है. इसके लिए 58 वर्षीय Andy Seliverstoff ने St Petersburg में 4 महीनों तक हज़ारों फ़ोटोज़ खींची और उसके बाद उनमें से बेस्ट फ़ोटोज़ को अपनी बुक में जगह दी. वैसे तो Andy कई सालों से बतौर फ़ोटोग्राफ़र काम रहे हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इसको गंभीरता से लेना शुरू किया. Andy को डॉग्स से बेहद लगाव है, उसमें भी खासतौर से ग्रेट डेन्स उनको बहुत ही पसंद हैं. हालांकि इस प्रोजेक्ट के लिए उन्होंने Briads, Newfoundlands, और Black Russian Terriers ब्रीड के डॉग्स को भी चूज़ किया है और उनके साथ बच्चों की बेहतरीन फ़ोटोज़ भी खींची हैं.
अपनी वेबसाइट पर Andy Seliverstoff ने लिखा कि, मैं कैमरे के साथ डॉग्स के साथ बहुत ज्यादा टाइम बिताता हूं, इसलिए मैं उनकी पर्सनैलिटी को अच्छे से समझ सकता हूं और उनके बेस्ट मूव को अपने कैमरे में कैद करता हूं.’ इसके साथही वो लिखते हैं कि ‘हर डॉग का व्यक्तित्व और चरित्र अलग-अलग होता है. इंसान के नज़रिये से देखा जाए तो, हम अपने डॉग्स को उनकी कुछ ख़ास बातों और हरकतों से समझते हैं, जिसके कारण वो हमको और हम उनको अच्छे से समझ पाते हैं और उनसे प्यार करते हैं. और इसी एहसास को समझ कर मैंने इसे अपनी फ़ोटोग्राफ़ी में व्यक्त किया है.’