17 साल से बंद पड़े इस भूतिया होटल को फ़ोटोग्राफ़र Bob Thissen ने अपने कैमरे में कैद किया है

Pratyush

जापान के इस उजड़े पड़े होटल का बड़ा हसीन इतिहास रहा है. कई सालों से बंद पड़े इस होटल को किसी ज़माने में घंटे के हिसाब से किराए पर उठाया जाता था. सालों पुराने इस होटल में अब कोई नहीं जाता. स्थानीय लोगों का मानना है कि इस होटल में भूत और बुरी आत्माओं का साया है. ये है टोक्यो का Fuurin Motel, जिसकी तस्वीरें कैद की हैं Herleen, Netherland के फ़ोटोग्राफ़र Bob Thissen ने.

 

 

इस होटल में दस थीम रूम हैं. भूत-प्रेत की अफ़वाहों के कारण 17 सालों से ये ऐसे ही पड़ा है. फ़ोटोग्राफ़र Bob ने जब इन कमरों को कैमरे में कैद किया, तो उन्हें किसी बुरी आत्मा का एहसास नहीं हुआ.

 

 

बॉब ने बताया कि उन्हें ये होटल काफ़ी अच्छा और अलग लगा. यहां के हर कमरे की थीम अलग है, कोई मध्यकाल थीम का है, तो कोई यूनानी थीम का.

 

बॉब पिछले दस साल से दुनिया की अलग-अलग इमारतों को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस होटल की भूतिया कहानी ने उनका रोमांच और बढ़ा दिया था.

 

 

 

Article Source- Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे