इस फ़ोटोग्राफर ने बिना कुछ कहे, सिर्फ़ फ़ोटोज़ की मदद से दुनिया में अमीर-ग़रीब की खाई दिखा दी

Ravi Gupta

अगर आपने इस बात को नोट किया हो, तो आपका पता होगा कि जहां पॉश इलाका होता है, उसके बाजू में झुग्गियां यानि स्लम एरिया ज़रूर होता है. हमारे समाज में अमीर-ग़रीब की इसी खाई को कैप्चर किया है एक फ़ोटोग्राफर ने. फ़ोटोग्राफर का नाम है जॉनी मिलर. जॉनी की ये तस्वीर सिर्फ़ भारत की सच्चाई नहीं, पूरी दुनिया की सच्चाई बयां करती है.

मुंबई

ये फ़ोटो है आमची मुंबई की, जहां एक तरफ़ धारावी एरिया है, तो जो बिल्डिंग्स दिख रही हैं वो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज़ है.

ये फ़ोटो है Detroit शहर की… अमरीका का ये शहर अमीरी और ग़रीबी के फ़र्क में अंतर साफ़ दिखाता है.

अब ये वाली फ़ोटो है केपटाउन की.

ये वाली है Primrose, Gauteng, साउथ अफ्रीका की.

वैसे ऐसा क्यों है कि 1% अमीर लोग ख़ुले और साफ़ एरिया में रहते हैं, वहीं बचे हुए एरिया में बाकी सब

हो सकता है कि ये सारी फ़ोटोज़ देखकर आपको बुरा लगे, लेकिन सच्चाई यही है. जो अमीरों और गरीबों के बीच का फ़र्क साफ़ दिखाती हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं