क्या आप जानते हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं?
बात अगर आज से 15 साल पहले की होती तो शायद हम भी आपको नहीं बता पाते. मगर इन्टरनेट पर आज कल सेलिब्रिटीज़ की पर्सनल लाइफ़ को वायरल होते देर नहीं लगती. इन दिनों इन्टरनेट पर पूर्व राष्ट्रपति ओबामा और उनके परिवार की रिवर राफ़्टिंग करते हुए फ़ोटो वायरल हो रही है.
दरअसल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने परिवार के साथ आजकल छुट्टियों पर इंडोनेशिया में हैं. इन्टरनेट पर वायरल हो रही उनकी ये तस्वीरें इंडोनेशिया के Bali की हैं.
इन तस्वीरों में ओबामा के साथ उनकी पत्नी Michelle, बहन Maya, दोनों लड़कियां, Sasha और Malia दिख रही हैं. पूरा परिवार Bali के Ayung नदी में रिवर राफ़्टिंग कर रहा है.
बराक ओबामा अपने परिवार के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo के ख़ास बुलावे पर वहां 9 दिन की यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति Widodo ने उन्हें इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भवन Bogor Palace में आमंत्रित किया. ओबामा 1 जुलाई को Indonesian Diaspora Congress को संबोधित करेंगे.