बिहार करीब एक महीने से भयंकर बाढ़ की चपेट में है. लाखों लोगों का आशियाना डूब चुका है और वो अब राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 81.56 लाख बाढ़ से प्रभावित हैं और कम से कम 25 लोगों की जान जा चुकी है.
हर साल बिहार में आने वाली बाढ़ अपने साथ तबाही लाती है. खेत में लगी फसल से लेकर मवेशियों के लिए ये किसी काल से कम नहीं होती है. लोग अपने घरों से भागकर सड़क और दूसरी ऊंची जगहों पर टेंट गाड़कर रहने को मजबूर होते हैं. इस साल तो कोरोना महामारी भी है. ऐसे हालात का कैसे सामना कर रहें हैं बिहार वासी, बयां कर रहीं हैं ये तस्वीरें:
1. जद्दो-जहत
2. जलमग्न
3. उम्मीद से भरी आंखें
4. डूबती बस्तियां
5. सड़कों पर रहने को मजबूर
6. जब आशियाना उजड़ जाए
7. बुरे हाल में ज़िंदगी
8. जाएं तो जाएं कहां?
9. गांव का हाल
10. सड़क ही अब आशियाना है
11. तबाही का दर्द
12. सवाल पूछती आंखें
13. राहत शिविरों में दो जून की खिचड़ी
14. भयावह!
15. सड़कों का हाल
16. ये तो बानगी भर है
17. बहते आशियाने
18. शहर का मंज़र
19. एक गांव जहां बाढ़ का पानी भरने लगा है
20. ऊंची जगहों पर टेंट में शरण
शायद ये तस्वीरें आपको नॉर्मल लगें, पर असल में बिहार में बाढ़ की स्थिति साधारण नहीं, बल्कि भयावह है.