इसे पागलपन कहिये या कलाकारी कि 1,100 फ़ीट पर जा कर एक कपल ने ली कुछ ऐसी तस्वीरें

Sumit Gaur

आप किसी भी छुट्टियों पर जाइये, पर वो तब तक पूरी नहीं मानी जाती, जब तक कि आप उसकी फ़ोटोज़ आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नहीं डाल देते. इसलिए लोगों की कोशिश रहती है कि वो अपनी तस्वीरों को ख़ूबसूरत और दूसरों से अलग बना सकें, जिससे उनके दोस्त और लोग तस्वीरों को ज़्यादा से ज़्यादा पसंद करें और लाइक, कमेंट की बरसात हो सके.

रिओ में छुट्टियां मनाने पहुंचे Marcelle Rangel और Luiz Fernando Candeia ने कुछ ऐसा ही किया. दरअसल, रिओ पहुंचने पर इस कपल ने अपनी जान पर खेल कर ऐसी-ऐसी तस्वीरें ली, जिन्हें लेना आम इंसान के बस में, तो बिलकुल नहीं है.

अटलांटिक महासागर से करीब 1100 फ़ीट पर एक चट्टान से लटकते हुए Marcelle Rangel ने Luiz Fernando Candeia का सहारा ले कर तस्वीर खिंचवाई. इस बारे में Luiz का कहना है कि ‘उनकी मंगेतर को रोमांच पसंद है और वो इसे करना चाहती थी.’ वो आगे कहते हैं कि ‘मैं भी ऐसा कर चुका हूं, पर इसके लिए आपको बहुत सारी प्रैक्टिस की ज़रूरत है.’

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन तस्वीरों में एक चालाकी भी की गई है. दरअसल तस्वीरों को खींचने के लिए एक खास एंगल का इस्तेमाल किया गया है, जिससे लैंडिंग करने की जगह छिप गई.

Luiz कहते हैं ब्राज़ील में आपके लिए घूमने लायक कई ख़ूबसूरत जगहें हैं, जिनमें Christ the Redeemer एक प्रमुख है. हर साल यहां लाखों लोग तस्वीरें लेने आते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं