दर्द में रोते-बिलखते इस बच्चे की तस्वीर क्यों बन गई, दर्द में तड़प रहे कश्मीर की आवाज़?

Akanksha Thapliyal

इस तस्वीर को कैप्शन की ज़रूरत नहीं, करोड़ों शब्दों से ज़्यादा ताकतवर है ये एक अकेली तस्वीर.

बिना कुछ कहे, इस तस्वीर ने न जाने कितने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. एक बच्चे की ये तस्वीर, संघर्ष, हिंसा, अविश्वास और डर के बादलों से घिरे कश्मीर की आवाज़ बन गयी है.

ये तस्वीर है कश्मीर के 9 साल के बुरहान फ़याज़ की. बुरहान अपने दोस्त को खो चुका है, वो दोनों साथ खेला करते थे. एक दिन उसका दोस्त आमिर नज़ीर और उसके साथ के कुछ लोग मिलिटेंट्स को सेना की गोलियों से बचाने के लिए सेना के काम को अवरुद्ध करने के लिए घटनास्थल पर गए. इस माहौल में सेना की तरफ़ से जो कार्यवाही हुई, उसमें आमिर की जान चली गयी. कौन सही था, कौन ग़लत, ये नही पता, लेकिन बुरहान से उसका दोस्त छिन गया.

ये तस्वीर आमिर की अंतिमयात्रा की है, उसके शव को देख कर बुरहान रो रहा है. उसे नहीं पता कि उसके दोस्त के जाने से बाक़ी लोगों को इतना मतलब क्यों है? क्यों वो सभी उसकी इस फ़ोटो को इतना ज़रूरी बता रहे हैं.

इस फ़ोटो को खींचने वाले हिंदुस्तान टाइम्स के फ़ोटोग्राफ़र वसीम अंद्राबी ने बताया कि वो इस सीन को रिपोर्टिंग के दौरान शूट कर रहे थे, तभी उन्होंने इस बच्चे का रोते हुए देखा. उसके चेहरे पर ज़ूम किया, तो उन्हें लगा कि थोड़ी देर में में वो ख़ुद भी रो देंगे.

इस तस्वीर ने कश्मीर समेत सोशल मीडिया में काफ़ी प्रतिक्रियाओं को हवा दी है.

ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट, ख़ुर्रम परवेज़ ने इस फ़ोटो को फैज़ अहमद फैज़ के एक शेर के साथ शेयर किया: ‘खून के धब्बे धुलेंगे और कितनी बरसातों के बाद?’

इस तस्वीर ने लोगों को कुछ इस कदर हिला दिया है, जैसे Aylan Kurdi की फ़ोटो ने कर दिया था.

एक बार फिर वही सवाल सामने है. जंग की क़ुर्बानी मासूम क्यों दे रहे हैं? हम और कितने सालों तक सोचेंगे, और इस तरह कभी किसी फ़ौजी की, तो किसी कभी मासूम की जान लुटाते रहेंगे.

बुरहान का दोस्त चला गया, अब वो किस के साथ खेलेगा? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं