ये 15 तस्वीरें बता रही हैं कि हम गंगा को प्रदूषित करने की सारी हदें पार कर चुके हैं

J P Gupta

गंगा मिशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बहने वाली 36 नदियों का जल दूषित हो चुका है. हिमालय से निकलने वाली गंगा की बात करें, तो यहां से निकलते समय इसका पानी क्रिस्टल क्लीयर होता है, लेकिन शहरों तक पहुंचते-पहुंचते ये किसी गंदे नाले जैसी दिखाई देने लगती है. गंगा को बचाने के लिए सरकार दशकों से जुटी हुई है, लेकिन आज तक वो कामयाब नहीं हो पाई. ये हाल तब है जब गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है.

आजकल सोशल मीडिया पर गंगा की दयनीय स्थिति की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इन्हें देखकर आपको भी एहसास हो जाएगा कि ये समस्या कितना विकराल रूप धारण कर चुकी है.

1. हेमकुंड में बना कचरे का पहाड़ 

aninews

2. कोलकाता में गंगा का हाल

businessinsider

3. लक्ष्मण गंगा से कुछ दिनों पहले 15 क्विंटल कचरा निकाला गया था

aninews

4. गंगा किनारे लगा कचरे का ढेर

indiatimes

5. गंगा नदी में डायरेक्ट गिरता वाराणसी शहर का सीवेज

6. पटना के काली घाट पर मौजूद प्लास्टिक का कचरा

telegraphindia

7. बाण गंगा में प्रदूषित जल के चलते मछलियों की जान जा रही है

dnaindia

8. वाराणसी में गंगी नदी की दयनीय स्थिति दिखाता एक वीडियो

9. गंगा घाट किनारे लगा कचरे का ढेर

indiatimes

10. बनारस से आया एक और वीडियो

11. एक और नाले का पानी गंगा को दूषित करता हुआ 

indiatimes

12. गंगा में गिरते सीवेज की एक और तस्वीर 

indiatimes

13. गांधी घाट पर इकट्ठा हुआ कचरा

indiatimes

14. दुर्गा पूजा के बाद पश्चिम बंगाल में गंगा कुछ ऐसी दिखाई देती है

businessinsider

15. काशी में गंगा का हाल

अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि जितना जल्दी हो सके हमें गंगा को बचाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जल नहीं तो हमारा कल भी नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं