गंगा मिशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बहने वाली 36 नदियों का जल दूषित हो चुका है. हिमालय से निकलने वाली गंगा की बात करें, तो यहां से निकलते समय इसका पानी क्रिस्टल क्लीयर होता है, लेकिन शहरों तक पहुंचते-पहुंचते ये किसी गंदे नाले जैसी दिखाई देने लगती है. गंगा को बचाने के लिए सरकार दशकों से जुटी हुई है, लेकिन आज तक वो कामयाब नहीं हो पाई. ये हाल तब है जब गंगा करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक है.
आजकल सोशल मीडिया पर गंगा की दयनीय स्थिति की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. इन्हें देखकर आपको भी एहसास हो जाएगा कि ये समस्या कितना विकराल रूप धारण कर चुकी है.
1. हेमकुंड में बना कचरे का पहाड़
2. कोलकाता में गंगा का हाल
3. लक्ष्मण गंगा से कुछ दिनों पहले 15 क्विंटल कचरा निकाला गया था
4. गंगा किनारे लगा कचरे का ढेर
5. गंगा नदी में डायरेक्ट गिरता वाराणसी शहर का सीवेज
6. पटना के काली घाट पर मौजूद प्लास्टिक का कचरा
7. बाण गंगा में प्रदूषित जल के चलते मछलियों की जान जा रही है
8. वाराणसी में गंगी नदी की दयनीय स्थिति दिखाता एक वीडियो
9. गंगा घाट किनारे लगा कचरे का ढेर
10. बनारस से आया एक और वीडियो
11. एक और नाले का पानी गंगा को दूषित करता हुआ
12. गंगा में गिरते सीवेज की एक और तस्वीर
13. गांधी घाट पर इकट्ठा हुआ कचरा
14. दुर्गा पूजा के बाद पश्चिम बंगाल में गंगा कुछ ऐसी दिखाई देती है
15. काशी में गंगा का हाल
अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे कि जितना जल्दी हो सके हमें गंगा को बचाने के लिए अपने स्तर पर कोशिश करनी चाहिए क्योंकि जल नहीं तो हमारा कल भी नहीं.