26 जनवरी के रंगा-रंग समारोह के बाद जिस चीज़ का इंतज़ार रहता है, वो है बीटिंग रिट्रीट. हर साल 29 जनवरी की शाम को इसे मनाने की परंपरा है. हर साल की तरह कल भी विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन हुआ. इसके साथ ही चार दिन तक चलने वाले गणतंत्र दिवस समारोह का भी समापन हो गया है. आइए एक नज़र बीटिंग रिट्रीट की ख़ूबसूरत तस्वीरों पर डाल लेते हैं.
1. बीटिंग रिट्रीट में तीनों सेनाओं के बैंड शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम के लिए राजपथ पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी शामिल हुए.
2. इस सेरेमनी में मौजूद सभी बैंड ने अपनी-अपनी धुनें बजाकर राष्ट्रपति जी को सलामी दी और अपने-अपने बैरक में वापस लौटने की इजाज़त मांगी.
3. बीटिंग रिट्रीट के लिए रायसीना हिल्स को रौशनी से सजाया गया. जिसमें संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और अन्य सरकारी इमारतों पर तिरंगे के रंग वाली लाइटिंग की गई.
4. इस दौरान तीनों सेनाओं के बैंड्स ने ख़ास तौर पर वंदे मातरम धुन को भी बजाया.
5. बीटिंग रिट्रीट की शुरुआत 1950 में हुई थी. ये समारोह सेना के अपने बैरक में लौटने का प्रतीक होता है. युद्ध के मैदान में जब शाम को युद्ध विराम होता था, तब सेना के बैंड उनके लिए संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन करते थे. इसे ही बीटिंग रिट्रीट कहा जाता था.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.
14.
15.
16.
17.
18.
19.
20.
21.
22.
23.
24.
25.
26.
27.
Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.