फ़िलीपिंस में सक्रीय हुआ एक ज्वालामुखी, 30 Photos में क़ैद हैं वहां के हालात और अस्त-व्यस्त जीवन

J P Gupta

एक तरफ़ ऑस्ट्रेलिया में लगी जंगलों की आग बुझने का नाम नहीं ले रही, वहीं दूसरी तरफ फ़िलीपींस में भी एक प्राकृतिक आपदा आन पड़ी है. दरअसल, वहां के Luzon आईलैंड पर मौजूद ताल ज्वालामुखी बीती 12 जनवरी को धमाके के साथ फट गया. इससे निकलने वाली राख और भांप 6-9 मील के इलाके में फैल गई है. इसकी वजह से वहां के लोग परेशान हैं.

Philippine Institute of Volcanology and Seismology (PHIVOLCS) का कहना है कि आने वाले कुछ घंटों में इस ज्वालामुखी में बहुत बड़ा विस्फोट हो सकता है. इसलिए PHIVOLCS ने इस आइलैंड के Balete, San Nicolas और Talisay जैसे इलाकों में रह रहे लोगों को वहां से निकलने का आदेश जारी कर दिया है. ज्वालामुखी से उठ रही आग के चलते वहां के मनीला इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी अपनी सभी उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वहां पर लगभग 14 वर्ग मील का इलाका डेंजर ज़ोन में है. इसमें क़रीब 4.5 लाख लोग रहते हैं. फ़िलीपींस की सरकार ने मनीला और आस-पास के इलाकों में फैली राख और ख़राब हवा को देखते हुए सरकारी ऑफ़िस और स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

इस आपदा की स्थिति में भी कुछ लोगों ने वहां के मौजूदा हालातों से लोगों को अवगत कराने के लिए कुछ तस्वीरें खींची हैं. इनकी मदद से आप भी समझ सकते हैं कि फ़िलीपीन्स में इस समय हालात कितने भयावह/ख़तरनाक हैं.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

16.

17.

18.

19.

20.

21.

22.

23.

24.

25.

26.

27.

28.

29.

30.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं