Pineapple फेंकने की जगह नहीं मिली तो Art Gallery में छोड़ दिया, लोगों ने समझ लिया इसे Art

Vishu

दुनिया के कई बुद्धिजीवी कई बार इतनी गहराई में चले जाते हैं कि उन्हें हर चीज़ आर्ट दिखने लगती है. आर्ट और Artistic फ़्रीडम के नाम पर कई रॉकस्टार्स क्रेज़ी घटनाओं में भी शामिल रहे हैं. कुछ बेहद साधारण दिखने वाली तस्वीरें भी लाखों-करोड़ों में नीलाम कैसे हो जाती हैं, ये ज़्यादातर लोगों की समझ से परे है. आर्टहाउस फ़िल्मों में Absurdism को लेकर भी कई मेनस्ट्रीम दर्शक मज़ाक बनाते रहे हैं. कहने का मतलब है कि आर्ट के नाम पर Bizzare घटनाएं होती रही हैं और ऐसा ही एक मामला इंग्लैंड में सामने आया है.

22 साल के रॉय ग्रे ने एक Pineapple यानि अनन्नास को ‘मज़ाक’ के तौर पर खरीदा था, लेकिन ये मज़ाक रॉबर्ट गॉर्डन यूनिवर्सिटी के कला-प्रेमियों के लिए ‘आर्ट’ बन गया.

दरअसल ग्रे ने ये अनन्नास अपने एक दोस्त को चिढ़ाने के लिए खरीदा था, लेकिन इसका कोई फ़ायदा नहीं हुआ. ग्रे अब इस अनन्नास के साथ फ़ंस चुके थे. वे इसे किसी ज़रूरतमंद को देना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही उन्हें एक आर्ट गैलरी दिखाई दी. ग्रे ने चुपके से जाकर अनन्नास को खाली जगह पर रख दिया. ग्रे और उसका दोस्त देखना चाहते थे कि ये कितनी देर तक इस आर्ट गैलरी में टिका रहता है.

बिज़नेस का छात्र ग्रे जब चार दिन बार इसी जगह पर अपने दोस्त के साथ लौटा तो वह हैरान रह गया. चार दिन बाद भी वो अनन्नास इस गैलरी में मौजूद था. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ये आखिर कैसे हुआ. 10 मिनट तक वे लगातार हंसते रहे. ये पाइनएप्पल वहां बुधवार शाम तक पड़ा रहा. प्रदर्शनी खत्म होने के बाद ये वो आखिरी चीज़ थी जिसे इस प्रदर्शनी से हटाया गया.

लुक अगेन फेस्टिवल के डायरेक्टर ने कहा कि ‘ये थोड़ा रहस्यमयी मामला है. हमें कोई आईडिया नहीं है कि ऐसा किसने किया. हमें अंदाज़ा हो गया था कि ये प्रैंक है, पर हमने इसे जाने दिया, क्योंकि हर तरह के लोगों का समावेश भी हमारे फ़ेस्टिवल की स्पिरिट का एक हिस्सा है’.

Source : Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं