जिन्हें है सेल्फ़ियापे की बीमारी, उनके लिए दुनिया की इन 8 जगहों पर जाना है बैन

Jayant

आज आप सोशल मीडिया पर जैसे ही क्लिक करते है, किसी न किसी की सेल्फ़ी आपको देखने को मिल जाती है. हर कोई सेल्फ़ी का दीवाना है और जिसे देखो सेल्फ़ी लेने में लगा रहता है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां सेल्फ़ी लेना एक जुर्म है. और अगर कैमरा आपकी तरफ़ बढ़ा, तो तस्वीर के साथ मुसीबत भी आपके गले पड़ जाएगी.

1. Australian Open Tennis, Melbourne

साल 2015 में टूर्नामेंट आयोजित करने वालों ने Australian Open Tennis के कोर्ट पर सेल्फ़ी लेने पर पाबंदी लगा दी थी. हालांकि उन्होंने सेल्फ़ी के लिए कोर्ट के पास कई नई जगहें बना दी हैं.

2. Garoupe, France

फ्रांस वैसे तो पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. लेकिन यहां की कुछ जगहों पर सेल्फ़ी लेने पर पाबंदी है. अगर आप फ्रांस जाते हैं, तो ज़रा ध्यान से सेल्फ़ी लीजिएगा और आस-पास साईन बोर्ड देख कर ही सेल्फ़ी लीजिएगा.

3. Lake Tahoe, California

इस जगह पर सेल्फ़ी बैन करने का कारण सिर्फ़ इंसानों की सुरक्षा नहीं थी, बल्कि जानवरों का बदलता स्वभाव भी था. लोग अकसर जानवरों के साथ यहां सेल्फ़ी लेते थे. इस कारण यहां के जानवर ज़्यादा उत्तेजक हो गए थे. यहां कई लोग सेल्फ़ी के चक्कर में जानवरों का शिकार भी हुए हैं.

4. New York State

New York State में सेल्फ़ी के चक्कर में कई बार वहां के Zoo के जानवरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा था. लोग सेल्फ़ी के चक्कर में जानवरों को परेशान किया करते थे, जिसे देखते हुए वहां सेल्फ़ी को बैन कर दिया गया.

5. Pampolina, Spain

इस खतरनाक खेल ने कई लोगों को अस्पताल का रास्ता दिखाया है. यहां सेल्फ़ी के चलन के बाद हादसों की संख्या काफ़ी बढ़ गई थी, जिसे देखते हुए इस खेल के दौरान सेल्फ़ी लेने पर पाबंदी लगा दी गई है.

6. Mecca, Saudi Arabia

यहां सेल्फ़ी लेने से लोगों की इबादत करने में दिक्कत आती है. इस कारण से यहां सेल्फ़ी लेना साफ़ मना है.

7. Colosseum, Italy

वैसे तो इटली में पर्यटकों के लिए काफ़ी कुछ है देखने के लिए, लेकिन सेल्फ़ी पर कुछ जगह पाबंदी है. Colosseum उन्हीं में से एक जगह है.

8. Disneyland, California

आप जब भी Disneyland, California जाएं, वहां सेल्फ़ी लेने की गलती न करें, इसके लिए आप पर भारी ज़ुर्माना हो सकता है. इतना ही नहीं आपको इसके लिए Disneyland से बाहर भी निकाला जा सकता है.

Image Source: traveltriangle

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका