इस दुनिया में किसी के पास अपार दौलत है, तो किसी के पास दो वक़्त की रोटी भी नहीं. हम आपको आज अमीरों के चोंचलों के बारे में बता रहे हैं, यानि ऐसे 10 बेतुके Luxury आइटम जिनका इस्तेमाल इन्हें ख़रीदने वालों को भी नहीं पता होगा.
1. Supreme Brick
अगर इस Brick पर Supreme का लोगो न हो, तो ये किसी आम Brick जैसी ही होगी. इस बेकार की चीज़ को लोगों ने $30 देकर भी ख़रीदा है.
2. Jil Sander पेपर बैग
फैशन डिज़ाइनर Jil Sander ने इस बैग को डिज़ाइन किया है. इसकी किमत $290 है.
3. हीरे जड़े PG Tips टी बैग्स
2005 में इन्हें बनाया गया था. इनकी कीमत लगभग $10,000 है. इस टी बैग में 280 हीरे जड़े हैं.
4. Prada पेपर क्लिप
पेपर क्लिप जैसी सस्ती चीज़ भी जब Prada की हो जाती है, तो लोग कोई भी कीमत देने को तैयार हो जाते हैं. इसकी कीमत $185 है.
5. Chanel Boomerang
इसकी कीमत $1,325 है. पता नहीं इसमें ऐसा क्या ख़ास है!
6. Balenciaga शॉपिंग बैग
फ़्रेंच डिज़ाइनर Balenciaga का ये फ़ेक पेपर शॉपिंग बैग $1130 का है. इटली में बना ये बैग चमड़े से बना है.
7. Vetements Weed Grinder
गांजा क्रश करने के लिए बना ये नेकलेस, सोने और चांदी से बना है. इसकी कीमत $750 है.
8. Gold Lego Brick
इसे $20,000 में नीलाम किया गया था. ये 14 कैरट सोने से बनी है. दुनिया में ऐसी केवल 10 Bricks हैं.
9. Gold Flake टॉयलेट पेपर
ये दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट पेपर है, जो कि 24 कैरट सोने से बना है. इसकी कीमत $1,558,335 है.
10. Green Pantry Cat Food
इसकी कीमत $918 रुपये है. ये Scottish Salmon, Norfolk Lobster, Devon Crab, Asparagus, Quinoa और केसर से बना है.
वैसे इन चीज़ों को ख़रीदना और पैसे में आग लगाना एक ही बात है.