ट्रायल के दौरान संदिग्ध के बच्चे को लेडी कॉन्सटेबल ने पिलाया दूध, भावुक कर देने वाला था ये क्षण

Komal

चीन की Hao Lina एक पुलिसकर्मी हैं. आज उनके एक नेक काम को देख कर हर किसी का दिल पिघल गया है. जब एक संदिग्ध का ट्रायल चल रहा था, तब उन्होंने उसके चार महीने के बच्चे को दूध पिलाया. ट्रायल के कारण संदिग्ध अपने रोते हुए बच्चे को दूध नहीं पिला पा रही थी.

ये घटना 23 सितम्बर की है. Shanxi Jinzhong कोर्ट में ये ट्रायल चल रहा था. बच्चे की मां पर धोखा-धड़ी से पैसा ऐंठने का आरोप था. ट्रायल के दौरान बच्चा Hao के पास छोड़ दिया गया था.

इस दौरान बच्चा भूख से रोये जा रहा था. Hao खुद एक मां हैं, इसलिए वो बच्चे की मां की बेचैनी समझ सकती थीं. इसी कारण उन्होंने बच्चे की मां से इजाज़त लेकर उसे स्तनपान कराने का फ़ैसला किया. उनके एक सहकर्मी ने इस ख़ूबसूरत पल की तस्वीर ली.

कोर्ट ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस तस्वीर को पोस्ट किया, जिसके बाद ये वायरल हो गयी. बच्चे की मां इसके बाद इतनी भावुक हो गयी कि कोर्ट से निकलते ही रो पड़ी.

इस काम के लिए हर जगह पुलिसकर्मी की सराहना हो रही है. इस पर उन्होंने कहा कि उनकी जगह कोई और भी होता, तो यही करता. अगर मैं ऐसी किसी स्थिति में होती, तो मैं भी चाहती कि कोई मेरे बच्चे की मदद करे.
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं