पोलैंड में है एक ऐसा खूबसूरत गांव, जहां हर चीज़ सजी है फूलों और बेलों की पेंटिंग्स से

Komal

एक समय की बात है, Zalipie नाम के Polish गांव में किसी ने अपने घर की छत में लगे कालिख के निशान को मिटाने के लिए वहां फूल बना दिए. ये उन दिनों की बात है, जब घरों में वेंटिलेशन की सही सुविधा नहीं हुआ करती थी और खाना स्टोव पर पका करता था. तब दीवारों, छतों पर धुंए से कालिख के निशान हो जाना आम बात थी.

1.

 2.

 3.

 इन निशानों को छुपाने के लिए लोग उन पर फूल-पत्तियां बनाने लगे और ये एक परंपरा बन गयी. धीरे-धीरे फूलों की पेंटिंग्स ही इस गांव की पहचान बन गई. 1948 से यहां सबसे अच्छी पेंटिंग वाले घर को पुरस्कार दिया जाता है.

4.

 5.

 6.

 7.

 8.

 9.

 10.

 इस प्रतियोगिता का मकसद था लोगों को दूसरे विश्व युद्ध में हुए नुकसान की यादों से उबारना. आज ये गांव फूलों और बेलों से सजा हुआ बेहद खूबसूरत लगता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं