इन आइसक्रीम्स में दिखने वाली डिज़ाइन आर्ट नहीं है, सच्चाई आपको स्वच्छता की अहमियत बताएगी

Jayant

अक्सर हम सुनते हैं कि जल ही जीवन है. धीरे-धीरे दुनियाभर में पीने के पानी की कमी होने वाली है. घटते पानी के स्तर को महसूस भी किया जाने लगा है. कई देश, जिनमें भारत भी शामिल है, वहां के कई हिस्से इसकी मार झेलते दिख रहे हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरों से रू-ब-रू करवाते हैं, जिनकी एक झलक ही आपको पूरे हालात से तार्रुफ़ करवा देगी. तस्वीरों में आपको आइसक्रीम दिखेंगीं. गौर करने पर आपको उनमें कुछ कलाकृतियां भी नज़र आएंगी. लेकिन हैरान होने वाली बात ये है कि ये कोई डिज़ाईन नहीं, बल्कि ताइवान के कुछ इलाकों में पानी के पानी में मिलने वाली गंदगी है.

जिस पानी से ये आइसक्रीम्स बनी हैं, वो दरअसल ताइवान के 100 अलग-अलग इलाकों से लिया गया है और वहीं के कुछ छात्रों ने एक प्रोजेक्ट के लिए इस पानी का इस्तेमाल आइसक्रीम जमाने के लिए किया है. इस प्रोजेक्ट में उन छात्रों ने दुनिया को पीने के पानी के हालातों से अवगत कराने की कोशिश की है.

इन आइसक्रीम्स को देख कर काफ़ी कुछ समझ में आ रहा है. न सिर्फ़ ताइवान, बल्कि दुनिया के कई देश कुछ ऐसे ही हालातों का सामना कर रहे हैं. वक़्त रहते अगर हम ने कुछ कड़े कदम नहीं उठाए, तो वो दिन दूर नहीं जब सच में ऐसी ही आइसक्रीम्स हमारी आने वाली पीढ़ियां खा रही होंगी. 

Image & Video Source: Knuckles Lee 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं