मम्मी Rebecca ने जब बेटी से पूछा कि उसे अपना जन्मदिन कैसे मनाना है, तो बेटी Audrey ने अजीब सी मांग कर डाली. दरअसल, वो पॉटी थीम वाली पार्टी मनाना चाहती थी. नन्हीं बच्ची के आगे मां-बाप की एक न चली, हार कर उन्हें इस अजीबोग़रीब आईडिया को ही मानना पड़ा. उन्होंने सच में एक पॉटी थीम पार्टी रखी, जैसा उनकी बेटी चाहती थी.
अक्टूबर में हुई इस पार्टी में पॉटी से जुड़े अजीबोग़रीब खेल थे और पॉटी वाले इमोजी भी. मम्मी ने पॉटी के जैसी एक ड्रेस पहनी थी. बेटी भी पूप वाली फ्रॉक पहन कर तैयार हुई थी.
Rebecca ने कहा कि वो इस थीम के लिए इसलिए मान गयीं, क्योंकि ये पार्टी उनकी बेटी की ख़ुशी के लिए थी. इसके लिए उन्हें जो भी करना पड़ता, वो करतीं. जब वो बड़ी हो जाएगी, तो उसके साथ ये तस्वीरें देखना हम सबके लिए मज़ेदार होगा.
एक तीन साल की बच्ची ने इस थीम के बारे में कैसे सोचा होगा, ये कहना तो मुश्किल है. लेकिन इस पार्टी से उसे बेहद ख़ुशी मिली और उसके माता-पिता के लिए सबसे बड़ी बात यही थी.