Rapid मेट्रो ने इन बच्चों को Entry देने से सिर्फ़ इसलिए मना कर दिया, क्योंकि इनके कपड़े मैले-कुचैले थे

Sanchita Pathak

देश का दिल यानि कि दिल्ली. दिलवालों की दिल्ली में देश के कोने-कोने से लोग काम की तलाश में आते हैं. देश की राजधानी होने के नाते, दिल्ली विकास के मामले में भी कई शहरों से बहुत आगे है. पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों में मानवता वाली बात कहीं खो सी गई है.

Indian Express

शहर की चकाचौंध में कहीं न कहीं बहुत से लोग ये भूल गए हैं कि वे इंसान हैं. दिल्ली मेट्रो की ही बात करें, तो रोज़ाना ऐसी कई घटनाएं घटती हैं, जो हमारे मानव होने पर ही सवाल उठाती हैं. गर्भवती महिला को सीट न देने से लेकर, चोटील पुरुष को सीट न देने की घटनाएं तो आम हैं. हद तो तब हो जाती है, जब लोग आरक्षित कोच को लेकर भी सवाल खड़े करते हैं.

शिवन्या पांडे, 1 मई को गुरगांव रैपिड मेट्रो से ट्रैवेल कर रही थी. सब कुछ सामान्य था. तभी उनकी नज़र 4-6 बच्चों पर पड़ी जो मैले-कुचैले कपड़ों में थे. इन बच्चों के पास मेट्रो में बैठने के पैसे थे, पर इनके कपड़ों के कारण इन्हें मेट्रो में बैठने नहीं दिया गया.

Twimg

शिवन्या ने इस घटनाके बारे में अपनी फ़ेसबुक वॉल पर लिखा:

‘4-6 गरीब बच्चों को रैपिड मेट्रो में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उनकी गलती सिर्फ़ इतनी थी कि उनके कपड़े मैले थे और वे पसीने से तर-बतर थे. उनके पास पैसे थे, पर गार्ड ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया.किसी भी इंसान को Judge करने की हमारी आदत, हमें कितना नीचे गिरा देती है, ये मैंने आज देखा. मुझे उन बच्चों के लिए बहुत बुरा लग रहा है. काश मैं उनके लिए कुछ कर सकती. उनकी उम्र सिर्फ़ 3-8 साल थी. हमारा देश तेज़ी से विकास कर रहा है, पर देशवासी ही पिछड़ रहे हैं. ग़ज़ब का बदलाव है ये, जहां देश उन्नति और देश के बाशिंदे अवनति कर रहे हैं. महान है मेरा देश. इस देश में ट्रांसजेंडर, LGBT, गरीब, पिछड़ों के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे देश में लोगों के लिए ही जगह नहीं है.’

पीड़ित बच्चों को वैसे कपड़ों में ऑटो से ही यातायात करने की हिदायत दी गई. शिवन्या ने ट्विट कर इस घटना की जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री, मेनका गांधी को दी.

The Logical Indian

जब शिवन्या ने इस घटना की जानकारी दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को दी, तो अधिकारियों ने घटना के सुबुत मांगे. ज़ाहिर सी बात है कि शिवन्या के पास कोई सुबूत नहीं है, ऐसे मौकों पर लोग फ़ोटो या वीडियो नहीं ले पाते. हालांकि शिवन्या ने CCTV Footage को सुबूत के तौर पर देखने को कहा है.

Metro Rail News

रैपिड मेट्रो के प्रवक्ता ने जो बयान दिया है, वो घटना से बिल्कुल उलटा है. प्रवक्ता ने बताया कि बच्चों के पास पैसे नहीं थे, इसलिए उन्हें जाने को कहा गया.

हक़ीक़त तो CCTV Footage देखकर ही पता चलेगी. तब तक हम आप लोगों से ज़रा इंसानियत को ज़िन्दा रखने की अपील ही कर सकते हैं.

Source: Rajnikant vs cid jokes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं