इतने फ़िल्टर्स होने के बावजूद कैसे दिख जाती हैं Youtube पर पॉर्न वीडियोज़?

Jayant

Youtube पर हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन पॉर्न और सेक्स से जुड़े वीडियो के लिए ये वेबसाइट नहीं है. अभी तक आप भी यही सोचते होंगे. लेकिन Google के इतने फ़िल्टर्स के बावजूद पॉर्न अपनी चोर गली से Youtube पर घुस ही जाता है.

Google हमेशा से ही Sexual Content और Pirated Videos पर नज़र रखता है. उनके फ़िल्टर्स कभी भी ऐेसे कॉन्टेंट को वेबसाइट पर नहीं आने देते. साथ ही Google आपको ये भी ऑपशन देता है कि अगर किसी वीडियो या कॉन्टेंट में Sexual Content हो, तो उसकी रिपोर्ट कर उसे हटाया जा सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Youtube के इतने फ़िल्टर होने के बावजूद ये वेबसाइट पॉर्न को नहीं रोक पाती? इसका कारण है कि Youtube पर प्राइवेट और पब्लिक दो अलग लिंक होना. अकसर पॉर्न या अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले प्राइवेट ऑपशन चुनते हैं. इस ऑपशन को चुनने के बाद Youtube भी इसे चेक नहीं करता और ये वीडियो अपलोड हो जाती है.

जब भी कोई पॉर्न सर्च करता है. उसे प्राईवेट वीडियोज़ दिखती हैं, बस आपको Youtube पर लॉग इन करना पड़ेगा और आपकी उम्र वैरिफ़ाई होते ही पॉर्न चलने लगेगी.

कोई फ़िल्टर इसे रोक नहीं पाता. ऐसे में Youtube को बच्चों के लिए सुरक्षित मानना गलत है. इसे रोक पाना तो मुश्किल है. बस हमें ध्यान रखना होगा कि कहीं हमारा अकाउंट सिस्टम पर खुला न रह जाए. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं