ज़रा देर के लिए YouTube बंद क्या हुआ, लोगों ने Porn Hub का ट्रैफ़िक बढ़ा दिया

Maahi

बीते बुधवार 17 अक्टूबर की सुबह सोशल मीडिया पर उस वक़्त हलचल मच गयी, जब ‘YouTube’ के ठप होने की ख़बर सामने आई. दुनियाभर के यूज़र्स ने जैसे ही वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म को एक्सेस करने की कोशिश की उन्हें ‘500 Internal Server Error’ मैसेज या फिर ‘503 Network Error’ मैसेज दिखाई देने लगे. भारत सहित दुनियाभर में YouTube के ठप होने की ख़बर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी. इसके बाद कंपनी ने भी Tweet के ज़रिये YouTube के ठप होने की जानकारी दी.

express.co

क़रीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद कंपनी ने तक़नीकी गड़बड़ियों को दूर कर लिया. एक बार फिर कंपनी Tweet कर जानकारी दी कि ‘हम वापस आ गए हैं. इंतज़ार के लिए धन्यवाद.

youtube

मगर सोचने वाली बात ये है कि इस 1 घंटे के दौरान यूज़र्स ने क्या किया होगा? तो बता दें कि इस दौरान दुनियाभर के यूज़र्स ने कई अन्य साइट्स पर विज़िट किया, लेकिन इस मामले में ‘Pornhub’ सबसे आगे रही. इस एक घंटे के दौरान अधिकतर यूजर्स ‘Pornhub’ इस्तेमाल कर रहे थे और साइट पर ट्रैफ़िक बढ़ा दिया.

दरअसल, ‘Pornhub’ ने एक आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि जिस समय ‘YouTube’ ठप रहा, उस दौरान ‘Pornhub’ की पब्लिक रीचिंग 21% बढ़ गई थी. विशषज्ञों का भी मानना है कि इस दौरान ‘Pornhub’ को सर्च करने वालों की तादात सबसे ज़्यादा थी. जबकि ASMR बढ़कर 201% हो गया था.

इससे ये साफ़ हो गया है कि दुनियाभर के यूजर्स YouTube के बाद Porn साइट्स पर समय बिताना ज़्यादा पसंद करते हैं.

Source: 9gag.com

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं