पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शेयर की है एक प्यारी सी तस्वीर, बच्चे से सीखा सेल्फ़ी लेना

Komal

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सभी को बहुत भा रही है. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है कि छोटे बच्चों से मिलना हमेशा बहुत सुकून देता है. हम्ज़ा सैफ़ी नाम के एक बच्चे ने उन्हें सेल्फ़ी लेना सिखाया.

आजकल भारत में सेल्फ़ी का ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि किसी भी मौके पर लोग सेल्फ़ी लेना नहीं भूलते. आम लोग हों, या सेलेब्रिटीज़ हर कोई इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करता दिखता है, लेकिन पुरानी पीढ़ी अब भी इससे ज़रा दूर है.

अब उस पीढ़ी के लोग भी इस पीढ़ी की तरह इस ट्रेंड को आज़माना चाहते हैं. 81 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने सेल्फ़ी खींचना सीखा है एक बच्चे से. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फ़ी ली होगी, लेकिन उन्हें अब तक खुद सेल्फ़ी लेते नहीं देखा गया था.

इससे पहले उन्होंने ‘सेल्फ़ी विद डॉटर’ नाम की मुहीम भी लॉन्च की थी. ये ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ आन्दोलन का हिस्सा थी. देखिये उनकी वो सेल्फ़ी, जिसने जीत लिए हैं करोड़ों दिल.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं