इश्क़ कोई आवाज़ नहीं होती, सिर्फ़ एक अहसास होता है. इश्क पनपता नहीं बल्कि महबूब के आंचल में पलता है. मोहब्बत की मिसाल स्थापित करने वालों का मक़सद सिर्फ़ मोहब्बत ही करते रहना है और वो मक़सद ही दुनिया के लिए एक मिसाल बन जाता है.
Murad Osman और उनकी पत्नी Natalia Zakharova ने एक दूजे का हाथ थाम कर कई रास्ते तय किये. मज़िल क्या है? ये तो न हम जानते हैं और न ही वो. लेकिन कई देशों का दीदार करने के बाद, कई अनजान राहों पर चलने के बाद ये प्रेम के पैग़ाम लिए भारत आये और अपनी यादों को कई तस्वीरों में कैद किया. पेश हैं इनकी कुछ ताज़ी तस्वीरें.
ये तो शहर-ए-मोहब्बत आगरा है
गंगा के किनारे भी लहराते हैं अरमान
आह! ज़िंदगी तो जयपुर में ही गुलज़ार होती है
सदका… बस आशिक़ के प्रेम का
भारत घूमने के दौरान इन्होंने वाराणसी से ले कर जयपुर तक का सफ़र तय किया. हम इन प्रेमी परिंदों पर पहले भी आर्टिकल लिख चुके हैं. उन्हें पढ़ने के लिए आप नीचे दिए गये लिंक्स पर क्लिक कर सकते हैं.
एक फ़ोटोग्राफ़र की प्रेमिका ने तस्वीरों में थामा अपनी मोहब्बत का हाथ
अपनी प्रेमिका का हाथ थाम मोहब्बत की राहें तय करने वाले जोड़े ने दिलकश अंदाज में मनाया हनीमून
यात्रा जीवन में नवीनता लाती है और प्रेम इस नवीनता को ताउम्र बरकरार रखने का एक ज़रिया है. यात्रा करते रहें, प्रेम व्यवहार में आता रहेगा.
Source: instagram