अचानक से एक चलता-फिरता स्वस्थ इंसान किसी दुर्घटना की वजह से अपनी चलने की क्षमता खो दे, तब आस-पास के लोगों का उसके प्रति व्यवहार बदल जाता है. लोग उससे पहले जैसा बर्ताव नहीं करते. जब इंसान के साथ ऐसा हो सकता है तो सोचिए जानवरों के साथ क्या होता होगा. लोग अपने पालतू जानवरों तक को बेघर कर देते हैं.
Derrick Campana ऐसे ही अक्षम जानवरों का ख्याल रखते हैं. Derrick Campana जानवरों के लिए कृत्रिम अंग बनाते हैं. हालांकि उन्होंने इसकी शुरूआत इंसानो के लिए की थी, लेकिन धीरे-धीरे उनका ध्यान जानवरों की तरफ चला गया. वो कुत्ता, घोड़ा यहां तक कि हाथी का भी कृत्रिम अंग बनाते हैं.
Angel Marie तीन टांगो वाली घोड़ी है, इसके लिए Derrick Campana की कंपनी Derrick Campana of Animal Ortho Care ने कृत्रिम पैर बनाया.
Angel Marie को उसका कृत्रिम पैर पहनाया जा रहा है.
Hudson एक कुता है, इसका पंजा क्षतिग्रस्त हो गया था.
Hudson अब अपने पैरों पर दौड़ सकता है.
अलग-अलग जानवरों के कृत्रिम अंगों का ढांचा.
Derrick की टीम इस बकरी के पैरों का इलाज कर रही है, इसने अपनी एक टांग हमेशा के लिए खो दी थी.
किसी जानवर का इलाज करना बहुत ही मेहनत का काम है.
इस कृत्रिम पैर को एक थाइलैंड के हाथी के लिए बनाया गया है. उस हाथी ने अपना एक पैर बारूदी सुरंग की वजह से खो दिया था.
हाथी के लिए कृत्रिम पैर बनाना कोई आसान बात नहीं है.
इस तीन साल के कुत्ते का अगला पंजा जन्मजात नहीं था. इसका इलाज भी Derrick Campana of Animal Ortho Care के द्वारा किया गया.
Kenna अपने मददकर्ता से हैंडशेक कर रही है.