अगर 2018 को बाद में याद किया जाएगा, तो सबसे पहले दो शब्द दिमाग में आएंगे. पहला PUBG, दूसरा ‘शादी’.
आम जनता इस पूरे साल PUBG खेलती रही और ख़ास जनता शादी करती रही. इसी बीच एक कपल है जिसने ये दोनों काम किए.
सोनाली बोम्बले और आकाश जैन ने अपना Pre Wedding फ़ोटो शूट PUBG थीम पर करवाया है.
इसे फ़ोटोग्राफ़र हर्ष साल्वे ने शूट किया है और अपने फ़ेसबुक पेज पर अपलोड भी किया है.
जब भी मैं PUBG से जुड़ी कोई चीज़ देखता हूं तो लगता है ये आखिरी है, इसके आगे क्या ही किया जा सकता है. लेकिन फिर कुछ नया सामने आ जाता है.
इनकी शादी में मेहमानों का ‘चिकन डिनर’ तो पक्का हो जाएगा.