दो घंटे में थर्मोकोल सैंडविच टॉयलेट बना कर ये शख़्स कर रहा है असली समाज सेवा. अब तक बनवा चुका है 22000 टॉयलेट्स

Maahi

पुणे के एक व्यवसायी और माने ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज़ के हेड रामदास माने ने खुले में शौच के ख़िलाफ़ एक मुहिम छेड़ रखी है. इनकी कंपनी सिर्फ़ 2 घंटे में थर्माकोल चिपका कर पोर्टेबल शौचालय बनाने का काम करती है. 

asianage

रामदास माने ने कहा, ‘हमारी कंपनी की पॉलिसी है कि जब भी कोई लड़की शादी करने जा रही हो और वो टॉयलेट बनाने में असमर्थ हो तो ऐसे में लड़की हमें अपनी शादी का कार्ड भेज सकती है और हम उसके परिवार को शादी के गिफ़्ट के तौर पर टॉयलेट देंगे. एक बार मेरे गांव में सरकार की योजना ‘ग्राम स्वच्छता अभियान’ के रहत 200 टॉयलेट बनने वाले थे, लेकिन बने सिर्फ़ 198 टॉयलेट ही थे. ऐसे में कुछ दिन में जांच टीम के अधिकारी आने वाले थे, इस हालत में हमारी कंपनी ने मात्र 2 घंटे में थर्माकोल टॉयलेट बनाकर दे दिए. बस फ़िर यहीं से हमारी थर्माकोल सैंडविच टॉयलेट बनाने की शुरुआत हुई.’

swachhindia

रामदास माने को अपनी पढ़ाई के दौरान सड़क किनारे भी रात गुज़ारनी पढ़ी थी. पढ़ाई ख़त्म करने के बाद उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में काम किया. साल 1994 में नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने थर्माकोल मशीन बनाने का काम शुरू किया. साल 2007 में उन्होंने सबसे बड़ी थर्माकोल मशीन बनाकर लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया. इसी साल उनको अपने गांव के लोगों के लिए थर्माकोल के टॉयलेट बनाने का मौका भी मिला. आज देश का तकरीबन 80 प्रतिशत थर्माकोल इनकी कंपनी ही बनाती है. साल 2016 में सैनिटेशन लीडरशिप अवॉर्ड के साथ-साथ माने को उनके सराहनीय काम के लिए कई और सम्मान भी मिल चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं