मूड ख़राब करने वाली बहुत सी चीज़ें हैं, पर दिन बनाने के लिए फ़िलहाल इस ‘Mickey Mouse Dog’ को देख लीजिए

Maahi

हमें हमारे बचपन के कई कार्टून कैरेक्टर, जैसे डोनल्ड डक, टॉम एंड जेरी, डोरेमोन याद होंगे. लेकिन इन सब में एक प्यारा कैरेक्टर भी हुआ करता था, जिसका नाम था मिक्की माउस. बड़े-बड़े कान वाला लेकिन क्यूट सा दिखने वाला मिक्की माउस अपनी शरारतों से लोगों को ख़ूब हंसाया करता था. एक समय मिक्की माउस का इतना क्रेज़ हुआ करता था कि मम्मी भी अपने छोटे बच्चों के लिए मिक्की माउस वाली ड्रेस ही ख़रीदा करती थी. मिक्की माउस का क्रेज़ जितना पहले हुआ करता था, उतना ही आज भी है.

इन दिनों सोशल मीडिया में Goma नाम की Puppy अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत रही है. Goma की ख़ास बात ये है कि इसके कान हू-ब-हू मिक्की माउस के जैसे हैं. इंस्टाग्राम पर Goma की ख़ूबसूरत तस्वीरों को करीब 60 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. Maltese और Papillon के क्रॉस ब्रीड से तैयार हुई Goma आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. 4 साल की प्यारी सी Goma भले ही जापान के टोक्यो शहर में रहती हो, लेकिन दुनिया में इसके चाहने वालों की कमी नहीं है. लोग इसे ‘Mickey Mouse Dog’ के नाम से जानते हैं.

चलिए मिलवाते हैं आपको Goma से:

1. लग रही हूं न मैं एकदम मिक्की माउस जैसी.

2. एक फ़ोटो मेरे प्यारे फ़ैंस के लिए भी.

3. ये फ़ोटो मेरे सारे Friends के लिए.

4. मुझे मस्ती करना बहुत पसंद है.

5. एक सेल्फ़ी हो जाये.

6. अभी मेरा आराम का मूड है.

7. Goma तो हैंड शेक भी करती है.

8. ये वाली फ़ोटो कैसी है?

9. एक साइड पोज़ भी हो जाये.

10. ये मेरी फ़ेवरेट पिक्स 

कैसी लगी आपको Goma की ये क्यूट सी तस्वीरें? अगर आपके पास भी किसी क्यूट से Puppy की तस्वीरें हैं तो शेयर कीजिये.

Source: boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं