ऑनलाइन उपले बेच रही कंपनीज़ से कुछ बेचैन ख़ुराफातियों ने पूछ लिए ट्टटी सवाल…सच में!

J P Gupta

टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हर चीज़ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है. बस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपनी मनचाही वस्तु ऑडर करने की देर है, चीज़ हाज़िर होगी. ऐसी ही एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गाय के गोबर से बने उपले मिल रहे हैं. हैरानी की बात उपलों का ऑनलाइन उपलब्ध होना नहीं, बल्कि कुछ और है.

कई कंपनीज़ गाय के उपलों को इस ई-कॉमर्स साइट पर बेच रही थीं, कुछ ख़ुराफातियों को मज़े लेने की सुझी तो उन्होंने अतरंगी सवाल पूछ लिए. इस मज़े में सोने पे सुहागा थे कंपनीज़ के जवाब. फालतू के सवालों के जवाब बड़ी मासूमियत से दे रही थी ये कंपनीज़.

1.क्या आप इंसानों के गोबर के उपले भी बेचते हैं?

2. क्या ये उपले देसी गाय के गोबर से बने हैं?

3. क्या ये गुलाब की तरह महकते हैं और चॉकलेट के जितने टेस्टी हैं?

लोग बड़े खाली बैठे हैं, कुछ भी पूछते हैं.

Source: kcunal

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं