एक ग़लत शैम्पू आपके बालों का क्या हाल कर सकता है? 7 सेकंड के वीडियो में जवाब है

Sumit Gaur

सैलून पर बाल कटवाने और रंगवाने के लिए, तो आप कई बार गए होंगे. वहां पहुंचते ही सैलून वाला आपको दुनिया भर के प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हुए उनकी ख़ूबियां गिनवाने लगता है. आप भी उसकी बातों पर आंख बंद कर भरोसा कर लेते हैं और वो अपनी मनमर्ज़ी के मुताबिक किसी भी डाई से आपके बाल कलर कर देता है.

पर क्या आप जानते हैं हेयर ड्रेसर की इस मनमर्ज़ी का आपके बालों पर क्या असर पड़ता है?

एक ब्यूटी सैलून की मालकिन, Rachel Trach ने एक वीडियो के ज़रिये कलर के इन्हीं साइड इफ़ेक्ट को दिखाने की कोशिश की है. इस 7 सेकंड के वीडियो में उन्होंने दो अलग-अलग ब्रांड के शैम्पू का इस्तेमाल किया. एक गिलास पानी डाला और उसमें घुले हुए रंग में बालों को सीधा रंगा, जबकि दूसरे गिलास में घुले हुए रंग ने धीरे-धीरे बालों पर अपना प्रभाव छोड़ा.

इसमें उन्होंने दो अलग-अलग गिलास में शैम्पू को डाला और उसमें बालों को डुबोया, इसके बाद उन्होंने हेयरडाई को गिलासों में डाला. 

इस वीडियो को 5 मिलियन से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं