किताब में छपी ये बेहूदा तस्वीर दिखाती है कि कैसे बच्चों में बोए जा रहे हैं नस्लभेद के बीज

Komal

माता-पिता बच्चों को स्कूल इसी उम्मीद में भेजते हैं कि वहां उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ मानवीय मूल्य भी सिखाये जायेंगे. लेकिन कुछ स्कूल अपनी इस ज़िम्मेदारी को भुलाते हुए, बच्चों को ऐसी पाठ्य सामग्री देते हैं, जो उन्हें नस्लभेदी भी बना सकती है.

ये तस्वीर बच्चों की पाठ्यपुस्तक में छपी है. इसके द्वारा बच्चों को सुन्दर और बदसूरत का अर्थ समझाया जा रहा है. जिस तस्वीर के नीचे सुन्दर लिखा है, उसमें एक गोरी महिला दिखाई गयी है. वहीं, जिस तस्वीर के नीचे बदसूरत लिखा है, उसमें एक सांवली महिला दिखाई गयी है.

ये हैरान करने वाली बात है कि विविधताओं से भरे भारत में भी ऐसी किताबें बच्चों को पढ़ाई जाती हैं. इस उम्र में बच्चों को जो सिखाया जाता है, वो उनके दिमाग पर गहरा असर छोड़ता है. यही कारण है कि इस तरह का स्टडी मटेरियल उनमें गलत मूल्यों को ला सकता है. यहां तक कि वो अपने सहपाठियों के साथ भी रंग के आधार पर भेदभाव करना सीख सकते हैं.

फ़ेयरनेस क्रीम्स के Ad गलत मूल्यों को बढ़ावा देने में जो कसर छोड़ दे रहे हैं, कहा जा सकता है कि इस तरह की किताबें उसे ही पूरा कर रही हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं