न पैर थके, न क़लम. दुनिया को आंखों में बसा लेने में यक़ीन करते थे ‘घुमक्कड़’ राहुल सांकृत्यायन

Sanchita Pathak

राहुल सांकृत्यायन का जन्म 9 अप्रैल, 1893 को आज़मगढ़ उत्तर प्रदेश में हुआ था. 4 भाई-बहनों में सबसे बड़े थे राहुल. पिता, गोवर्धन पांडे और मां कुलवंती ने बड़े बेटे का नाम रखा था, केदारनाथ पांडे. 1930 में घूमते-घूमते श्रीलंका गए, बौद्ध धर्म ग्रहण किया और नाम हो गया ‘राहुल’. पिता के कुल का गोत्र सांकृत्य था, इसलिये उपनाम लग गया ‘सांकृत्यायन’

बचपन में नाना के पास रहने गये थे राहुल. नाना फ़ौज में थे और फ़ौजी जीवन की कहानियां सुनाते थे. नाना की रोमांच से भरी कहानियां और यात्रा-वृत्तांत आदि राहुल के मन में घर कर गए.

HT

अगर आप घुमक्कड़ मिजाज़ी हैं और राहुल जी की रचनायें से अब तक अनजान हैं, तो जनाब/मोहतरमा समय आ गया है उनकी रचनायें पढ़ने का. एक अलग मौज उनमें भी है. अगर शब्दों में कहा जाये, तो कुछ यूं लगता है मानो घर के सोफ़े पर पड़े-पड़े ही देश भर की गलियों की धूल फांक आये हों.

राहुल जी के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य ट्विटर यूज़र, अविनाश त्रिपाठी ने साझा किए. राहुल को याद करने का ये एक उम्दा तरीका है:

1. जब वो 8-9 साल के थे तब पढ़ा था ये शेर,

सैर कर दुनिया की गाफ़िल ज़िन्दगानी फिर कहां,

ज़िन्दगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां

संयोग कुछ ऐसा हुआ कि उनके हाथ से घी का कनस्तर भी टूट गया. कुछ सज़ा का डर और कुछ शेर का असर, राहुल घर से भाग गए.

2. पहली यात्रा काफ़ी छोटी थी लेकिन आने वाले दिनों में ये सूरत बदलने वाली थी. अगले 50 सालों में ‘न उनकी क़लम रुकी, न ही उनका सफ़र'(उन्हीं के शब्दों में). उन्होंने भारत, मध्य एशिया, सोवियत रशिया और तिब्बत(तीन बार) की यात्राएं की.

Veethi

3. अपने सफ़र के दौरान ही उन्होंने 30 से ज़्यादा भाषायें सीखीं. कांग्रेस के गया सेशन में हिस्सा लिया और अकेले ही विभिन्न अतिथियों के भाषणों का ट्रांसलेशन किया. इसी के साथ वे अनंतभाषाविद के रूप में भी विख्यात हुए.

4. उनकी तिब्बत यात्रा भी एक किंवदंती है. 1930 में वे हिमालय से अपने साथ 22 खच्चरों पर पुराने हस्तलेख, पेंटिंग्स लेकर लौटें. उन्होंने ये सब Indologist काशी प्रसाद जैसवाल को दिए, जिन्होंने इन सभी को पटना यूविर्सिटी को दान कर दिया.

6. सांकृत्यायन अनुशासन-बद्ध और मेहनती लेखक थे. भारतीय इतिहास का सबसे विवादात्मक वर्णन है ‘वोल्गा से गंगा’ में.

The Wire

7. जब किसी ने सांकृत्यायन को बताया कि उनके कलेक्शन की प्रदर्शनी लगाई जा रही है वो भी उन्हें क्रेडिट दिए बिना, तब राहुल की प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी: दो बातें हो सकती हैं. पहली जो भी मैंने कलेक्ट किया है सब बेकार है. अगर ऐसा है, तब तो संग्रहालय मुझ पर एहसान कर रहा है.

8. मेरा नाम किसी साधारण वस्तु के साथ क्यों जोड़ा जाए? दूसरी बात ये है कि जो भी वस्तुएं मैं लेकर आया हूं वो बेशक़ीमती हैं. आज नहीं तो कल ये पता चल ही जायेगा. तब क्या मेरा नाम छिपाया जा सकेगा? कुछ लोग तो होंगे जो सोचेंगे.

9. कि ये चीज़ें आई कहां से? वो मेरा नाम भी ढूंढ लेंगे. ये बिल्कुल सांकृत्यायन टाइप ही जवाब था. उनके लिए इतिहास महज़ एक विषय नहीं था, बल्कि ख़ुद को ढूंढने की एक प्रक्रिया थी.

राहुल लिखकर गए हैं-

“हमारे सामने जो मार्ग है उसका कितना ही भाग बीत चुका है, कुछ हमारे सामने है और बहुत अधिक आगे आने वाला है. बीते हुए से हम सहायता लेते हैं, आत्मविश्वास प्राप्त करते हैं, लेकिन बीते की ओर लौटना कोई प्रगति नहीं, प्रतिगति-पीछे लौटना होगा. हम लौट तो सकते नहीं क्योंकि अतीत को वर्तमान बनाना प्रकृति ने हमारे हाथ में नहीं दे रखा है.”

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं