दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खाना बेहद पसंद है. वो अच्छा और अपना पसंदीदा भोजन खाने के लिए दूर तक निकल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो शायद खाने का सबसे बड़ा प्रेमी है.
पंकज राज गोउंड, भारतीय रेलवे में TA-2 वर्ग के कर्मचारी हैं. उन्होंने हाल ही में एक हफ़्ते की छुट्टी की मांग की है. कारण है कि उन्हें इस एक हफ़्ते में चिकन खाना है. अपनी Application को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.
इस Application में उन्होंने साफ़-साफ़ इसका कारण लिखा है. उन्होंने लिखा है कि एक हफ़्ते बाद सावन शुरु होने वाला है, जिस कारण फिर वो एक महीने तक चिकन या किसी भी प्रकार की मांसाहारी डिश नहीं खा पाएंगे. ऐसे में पंकज ने 20 जून से 27 जून तक की छुट्टी मांगी है, जिसमें वो घर पर रह कर सिर्फ़ चिकन खाना चाहते हैं.
अपनी इस Application के अंत में उन्होंने लिखा है कि इस छट्टी के बाद उनमें एक महीने तक लगातार काम करने की शक्ति रहेगी और वो मन लगा कर काम कर पाएंगे.
कुछ भी कहों, पंकज ने बड़ी ईमानदारी से छुट्टी मांगी है. हांलाकि, ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये छुट्टी मिली भी या नहीं.