चिकन खाने के लिए सरकारी कर्मचारी ने मांगी हफ़्ते की छुट्टी, Application हुई सोशल मीडिया पर वायरल

Jayant

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें खाना बेहद पसंद है. वो अच्छा और अपना पसंदीदा भोजन खाने के लिए दूर तक निकल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस शख़्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वो शायद खाने का सबसे बड़ा प्रेमी है.

पंकज राज गोउंड, भारतीय रेलवे में TA-2 वर्ग के कर्मचारी हैं. उन्होंने हाल ही में एक हफ़्ते की छुट्टी की मांग की है. कारण है कि उन्हें इस एक हफ़्ते में चिकन खाना है. अपनी Application को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

इस Application में उन्होंने साफ़-साफ़ इसका कारण लिखा है. उन्होंने लिखा है कि एक हफ़्ते बाद सावन शुरु होने वाला है, जिस कारण फिर वो एक महीने तक चिकन या किसी भी प्रकार की मांसाहारी डिश नहीं खा पाएंगे. ऐसे में पंकज ने 20 जून से 27 जून तक की छुट्टी मांगी है, जिसमें वो घर पर रह कर सिर्फ़ चिकन खाना चाहते हैं.

अपनी इस Application के अंत में उन्होंने लिखा है कि इस छट्टी के बाद उनमें एक महीने तक लगातार काम करने की शक्ति रहेगी और वो मन लगा कर काम कर पाएंगे.

कुछ भी कहों, पंकज ने बड़ी ईमानदारी से छुट्टी मांगी है. हांलाकि, ये पता नहीं चल पाया है कि उन्हें ये छुट्टी मिली भी या नहीं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं