दुनिया के सैकड़ों रंगों को समेट कर इस महिला ने अपने खूबसूरत घर में सजा दिया

Akanksha Tiwari

कुछ लोग खाने-पीने के शौकीन होते हैं, तो कुछ कपड़ों के. किसी को घूमना पसंद होता है, तो किसी को घर में सुकून से रहना. सभी के अपने अलग-अलग शौक हैं.

Amina Mucciolo नाम की इस महिला को ही देख लीजिए. Amina को घर सजाने का इतना शौक था कि उसने अपने घर को इंद्रधनुष की तरह ही रंगीन बना डाला. इंटरनेट से ट्रेनिंग लेकर, इस महिला ने अपने घर को सबसे रंगीन घर बना दिया है. इंस्टाग्राम पर Amina के 161K फ़ॉलोअर हैं. ख़ूबसूरत घर, तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन Amina जैसा रंगीन घर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. अगर आपको य़कीन नहीं होता, तो तस्वीरें ख़ुद ही देख लीजिए.

1. वाह ! क्या बात है.

2. देखा! है न ये महलों से भी ख़ूबसूरत.

3. ऐसा दृश्य बहुत कम देखने को मिलता है.

4. काश! ये घर मेरा हो पाता.

5. घर का नज़ारा देख दिल ख़ुश हो गया.

6. मैडम, कैसे किया ये सब?

7. जिसका ऐसा घर होगा, उसका ख़ुश होना तो बनता है.

8. आप भी ऐसा ही घर बनाने का सोच रहे हैं न?

9. इस किचन में खाना बनाने का अपना अलग ही मज़ा है.

10. यहां बैठकर चाय पीने का आनंद ही कुछ और है.

11. कलाकारी की दाद देनी पड़ेगी.

12. बड़ा ही कमाल का घर बनाया है.

13. कितना प्यारा सेट है.

14. वाह! काबिले तारीफ़ है ये सजावट.

15. इतने रंगीन आइटम पहले कभी नहीं देखे.

16. कल्पना कीजिए, ऐसे बेडरूम में कितनी अच्छी नींद आती होगी.

17. आपकी ख़ुशी को किसी की नज़र न लगे.

18. आज से पहले पिंक क्रिसमस ट्री देखा था?

19. बहुत उम्दा.

20. आपकी ज़िंदगी भी आपके घर की तरह रंगीन बनी रहे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं