राजकोट के इस रोटी बैंक की शुरुआत की कहानी, जो रोज़ाना 3-4 हज़ार रोटियां ज़रूरतमंदो को खिलाता है

J P Gupta

Rajkot Roti Bank: बैंक तो आपने बहुत सारे देखे होंगे, वहां पैसे का लेन-देन होते हुए भी देखा होगा. मगर हम आज आपको एक अनोखे बैंक के बारे में बताएंगे. एक ऐसा बैंक जहां पैसों की जगह रोटियों का आदान-प्रदान किया जाता है.

बना रखे हैं रोटी ATM

youtube

ये रोटी बैंक चलाया जा रहा है गुजरात के राजकोट (Rajkot) में. इसका संचालन बोलबाला ट्रस्ट करता है. इस ट्रस्ट ने पूरे राजकोट में रोटी इकट्ठा करने के लिए रोटी ATM लगा रखे हैं. इसमें आस-पास के लोग ख़ासकर महिलाएं रोज़ाना रोटी बनाकर दान कर जाती हैं. 10-12 बजे तक रोटियां इस बॉक्स में जमा हो जाती हैं. इसके बाद 1 बजे यहां से ट्रस्ट का वाहन आकर रोटियां लेकर जाता है. 

ज़रूतमंदों में बांटी जाती हैं रोटियां

youtube

ख़ास बात ये है कि सारी रोटियां ताज़ा होती हैं. इन रोटियों को ज़रूरतमंदों और ग़रीबों में खिचड़ी और सब्ज़ी के साथ बांटा जाता है. कुछ रोटियां अस्पताल में भी वितरित की जाती हैं. इस नेक कार्य में शहर के लोगों का ख़ूब सहयोग मिल रहा है. ट्रस्ट के संचालक जयेश उपाध्याय का कहना है कि शुरुआत में 250 से 300 रोटी मिलती थीं. लेकिन जैसे-जैसे लोगों को इसके उद्देश्य के बारे में पता चला तो लोग आगे बढ़कर मदद करने लगे.

ये भी पढ़ें: अरविंद गोयल: यूपी का वो बिज़नेसमैन जिसने ग़रीब और बेसहारा लोगों को दान कर दी 600 करोड़ की संपत्ति

कैसे हुई इसकी शुरुआत 

youtube

अब वो रोज़ाना 3500-4000 रोटियां पाते हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें इस नेक काम में सहयोग देने में बहुत ख़ुशी होती है. जयेश उपाध्याय का कहना है कि उन्हें इस बैंक को खोलने का आइडिया एक बुज़ुर्ग महिला को देखकर आया. जब वो किसी राज्य की यात्रा पर गए थे तो उन्होंने देखा कि एक बुज़ुर्ग महिला लोगों से रोटी कलेक्ट कर ग़रीबों में बांट रही थी. 

ये भी पढ़ें: इस मजदूर से देखी नहीं गई स्कूल की बदहाली, बकरियों को बेचकर 2.5 लाख रुपए दिए विद्यालय को दान

Rajkot Roti Bank

youtube

यहीं से उन्होंने सोचा राजकोट में भी बहुत से लोग हैं जो रोज़ाना भूखे पेट सो जाते हैं. क्यों ना ऐसे लोगों के लिए रोटी बैंक शुरू किया जाए ताकि शहर में कोई भी भूखा न रहे. बस फिर क्या था लगभग 3 साल पहले उन्होंने इस रोटी बैंक की शुरू किया और आज ये शहर के सैंकड़ों ग़रीबों को मुफ़्त में भोजन उपलब्ध करवा रहा है.

youtube

ग़रीब लोग इनके ट्रस्ट में आकर भोजन करते हैं या फिर खाने के ठेले द्वारा लोगों में इसे बांटा जाता है. जयेश उपाध्याय का कहना है कि राजकोट में दानदाताओं की कमी नहीं है, बस उन्हें जागरूक करने के ज़रूरत है और वो नेक काम के लिए अपने आप आगे आ जाते हैं. रोटी बैंक को चलाने में मदद करने के लिए उन्होंने उनका आभार भी प्रकट किया.

youtube

अगर ऐसे रोटी बैंक पूरे देश में खुल जाएं तो शायद ही भारत में कोई भूखा सोएगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
चमत्कार से कम नहीं ये कहानी, समुद्र में बह गया 14 साल का बच्चा, फिर 26 घंटे बाद ज़िंदा लौटा
101 वर्षीय गुजरात की कोडीबेन हैं फ़िटनेस क्वीन, जानिए कैसे रखी हैं वो ख़ुद को इस उम्र में Fit 
Cyclone Biparjoy: चक्रवात से बचने के ये 10 तरीके जानिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा सकेंगे
भारत का वो गांव जहां 750 सालों से रह रहे हैं अफ़्रीकी मूल के लोग, ‘मिनी अफ़्रीका’ के नाम से है मशहूर
सुदामा वृद्धाश्रम, जहां 22 बुज़ुर्गों को एक मां की तरह संभालती हैं 30 साल की आशा राजपुरोहित
‘माता नी पचेड़ी’ कला को सैंकड़ों सालों से जीवित रखे है पद्मश्री सम्मानित भानुभाई चितारा का परिवार